पंजाबी कल्चर की झलक

'हुल्ले हुलारे जैसे फुट टैपिंग सांग्स पर पंजाबी कल्चर और ट्रेडीशंस की झलक थर्सडे को देखने को मिली। प्रोग्राम का इनॉग्युरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ। अरुण कपूर ने किया। महिलाओं और लड़कियों ने ढोल, गिद्दा और भांगड़ा पर जमकर मस्ती की। बच्चों ने इस मौके पर फैंसी डे्रस कॉम्पटीशन में अनोखी प्रस्तुति दी।

बुजुर्गों का सम्मान

नवविवाहित जोड़ों, नवजात बच्चों और समाज की सबसे बुजुर्ग महिला को लोहड़ी फेस्टिवल पर सम्मानित किया गया। सभी ने एक-दूसरे को मिलकर लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि विजय विज, राजकुमार भसीन, विशाल ग्रोवर, कमल बख्शी और राजेंद्र डंग उपस्थित रहे।