फैली अराजकता, हुई धक्का-मुक्की

थर्सडे को सेंट पॉल चर्च कॉलेज में एडमीशन फॉर्म को लेकर पेरेंट्स के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई। फॉर्म बंटने का समय दोपहर एक बजे का था, लेकिन पेरेंट्स मॉर्निंग में ही स्कूल आकर लाइन में लग गए। लेडीज व जेंट्स की सेंट पॉल्स के पीछे वाले गेट पर दो-दो लाइन लगाई गई। जो लेडीज सुबह दस बजे फॉर्म लेने के लिए लाइन में खड़ी थी, उनके आगे लगने को लेडीज में जमकर धक्का मुक्की हुई। लेडीज क्यू में जेन्ट्स भी घुस गए हालांकि बाद में उनको क्यू से बाहर जाना पड़ा।

फॉर्म विंडो पर भी झगड़ा

फॉर्म खरीदने को लेकर विंडो पर झगड़ा तक हो गया। पहले फॉर्म लेने के लिए पेरेंट्स विंडो पर भी एक दूसरे को धक्का दे रहे थे। वहां आपाधापी का माहौल था। अराजकता फैलने पर स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया। स्कूल में नर्सरी की सौ सीट्स पर एडमिशन होने है लेकिन फॉर्म एक ही दिन में दो हजार बिक गए।

थैंक्स, फॉर्म तो मिला

कई लेडीज जो बड़ी ही आपाधापी के बीच विंडो तक पहुंची और वहां कुछ ही पल में उनको पीछे धकेल दिया गया। लेकिन हाथ में एडमिशन फॉर्म आते ही वह अपनी परेशानी को भूल गईं और यही बोल उठीं,  थैंक्स, चलो फॉर्म तो मिल ही गया।

पेरेंट्स बोले

रवि बंसल

थैंक्स गॉड, जो फॉर्म मिल गया, वरना इतनी सारी भीड़ को देखकर हमने तो फॉर्म मिलने की तमन्ना ही छोड़ दी थी। जब फॉर्म हाथ में आया तब राहत की सांस ली। अब एडमीशन के लिए मारामारी करनी पड़ेगी।

नेहा मेहरोत्रा

मोर्निंग में घर का काम करने के बाद 10 बजे ही लाइन में लग गई, लेकिन इससे पहले और भी लोग आ चुके थे। दोपहर को दो बजे फॉर्म मिल पाया, फॉर्म के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

नैन कपूर

अपने बेटे को घर में सुलाकर आई थी, सोचा था थोड़ी ही देर में घर पहुंच जाऊंगी, लेकिन सुबह के लाइन में खड़े-खड़े घंटों बीत गए। स्कूल प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई।

मोनिका

तेज धूप में लाइन में खड़े-खड़े प्यास लगने लगी, लाइन से निकलकर इसलिए नहीं गए कि कहीं कोई और आकर बीच में खड़ा न हो जाए। फार्म के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्कूल प्रशासन को पेरेंट्स का भी ख्याल रखना चाहिए।

नीरज जैन

अच्छा स्कूल है, इसमें यदि एडमीशन हो जाता है तो काफी अच्छा रहेगा। यही आस लगाकर स्कूल में बच्चे के लिए फॉर्म लेने आए हैं। लेकिन एडमीशन मुश्किल ही लग रहा है, सीट्स कम हैं जबकि फॉर्म लेने वालों की भीड़ काफी अधिक है।

मिल्की

एक फॉर्म की कीमत 300 रुपए रखी गई है, स्कूल में सीट्स टोटल 100 हैं, जबकि फार्म हजारों की तादाद में बिके हैं। इस पर भी अपने सभी काम छोड़कर फार्म के लिए लाइन में लगे हुए हैं.

National News inextlive from India News Desk