- पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश दबोचा, साथी फरार

- लूटे गए जेवर न नकदी बरामद, कई अन्य घटनाओं का भी हुआ खुलासा

टूंडला: सोमवार रात्रि नई दिल्ली से बिहार जाती वैशाली एक्सप्रेस के जनरल कोच में बदमाशों ने यात्रियों से जमकर लूटपाट की। बदमाश हजारों रुपये की नकदी व सोने, चांदी के आभूषण लूट ले गए। पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को दबोच लिया। उसके कब्जे से आभूषण व नकदी बरामद की है।

सोमवार रात्रि करीब 12 बजे नई दिल्ली से चलकर बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस के जनरल कोच में अजय सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह निवासी ग्राम कोडर थाना बसंतपुर जनपद सिबान बिहार परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। तभी टूंडला से कुछ दूर पहले पर बदमाशों ने चाकुओं के बल पर यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने अजय सिंह की पत्नी से मारपीट करते हुए चार सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, टोप्स, लटकन व अन्य आभूषण लूट लिए। बदमाशों ने अन्य यात्रियों से भी लूट का प्रयास किया, लेकिन विरोध के चलते बदमाश टूंडला स्टेशन से पहले ही उतरकर भाग गए। लुटे यात्रियों से घटना की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही राजकीय रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने एक बदमाश को रात्रि करीब डेढ़ बजे पश्चिमी आउटर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। पुलिस को आरोपी के कब्जे से लूटे गए सोने, चांदी के आभूषण के साथ ही ढाई हजार की नकदी व चाकू भी मिला। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम चेतन पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम चंदनिया चौक कीवी पब्लिक स्कूल के पास थाना क्वारसी जनपद अलीगढ़ बताया। वहीं अपने भागे साथी का नाम बबलू पुत्र सुरेशचंद्र निवासी ग्राम बड़ा कुंआ थाना टूंडला बताया। चेतन का बहना है कि वह पश्चिमी आउटर के समीप फर्रक्खा एक्सप्रेस में लूटपाट करने के उद्धेश्य से खड़े हुए थे। थाना प्रभारी आरपी सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने मथुरा-इलाहाबाद व लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में लूट की घटनाओं को कबूल किया है। प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल अजीत तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है। घटना के सही खुलासे से ट्रेन लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। अजय सिंह ने लूट की रिपोर्ट राजकीय रेलवे थाने में दर्ज कराई है।