चालीस बीघा है जमीन

नगला मेहरम निवासी हरीशचंद रोड के किनारे ही मकान है। राकेश देवी, सावित्री देवी, मीरा देवी, और पप्पी चार बेटियां हैं। तीनों बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है। 31 जनवरी को लंबी बीमारी के चलते हरीशचंद की मौत हो गई। इसके बाद गांव का तीस बीधा खेत पत्नी कमला देवी और छोटी बेटी पप्पी के नाम हो गया। दस बीघा खेत मझली बेटी मीरा देवी के ससुराल तेहरा में है।

सो रही थीं बरामदें में

कमला देवी बड़ी बेटी राकेश देवी और पप्पी के साथ संडे रात को घर के बाहर बरामदे में सो रही थीं। रात दो बजे के करीब अज्ञात लोगों ने पप्पी और कमला देवी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद घर में रखे दो बैग से कैश लूट लिया। गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग हरीशचंद के मकान की तरफ दौड़े। गांव वालों को आते देख हमलावर भागने लगे। ग्रामीणों ने तीन लोगों को भागते हुए देखा।

सोती रही बड़ी बहन

लोगों ने पुलिस को इंफार्म किया। ब्लड ज्यादा बहने से पप्पी की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा गांव जाग गया। सैकड़ों की तादाद में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए लेकिन राकेश देवी की नींद नहीं खुली। उसे लोगों ने उठाया। राकेश देवी ने बताया कि उसे नहीं पता कि गोली कहां चलीं हैं। उसे ऐसा लग रहा था कि उसे जान-बूझकर बेहोश किया है। कमला देवी को एसएन में एडमिट कराया। जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

चर्चा ये भी है

हरीशचंद की चार बेटियां हैं। उनके मरने के बाद पूरा खेत पत्नी कमला देवी और अनमैरिड पप्पी के नाम आ गया। खेती की कीमत करोड़ों रुपए में है। तीन बड़ी बेटियों को खेत में से कुछ नहीं मिल रहा था। चर्चा है कि हत्या में दामाद का हाथ है। मां-बेटी के मरने के बाद खेत ऑटोमेटिक विवाहित तीनों बेटियों के नाम हो जाएगा। मामला डकैती का दिखे इसलिए हत्यारे घर में रखे 55 हजार रुपए निकाल ले गए।

कर दी थी मारपीट

हरीशचंद का दस बीघा खेत तीसरी बेटी मीरा के ससुराल में भी है। उस जमीन को दामाद महेन्द्र सिंह ही करता है। एक माह पहले मां-बेटी खेत को बेचने के लिए गईं थीं। महेन्द्र ने दोनों को मारपीट कर भगा दिया था। कमलादेवी के भाई ने हत्यारों के खिलाफ तहरीर दी है। महेन्द्र सिंह पर भी शक जताते हुए पुलिस को इंफार्म किया है।

सवाल-जबाव

1. घर के बाहर कमला देवी के साथ बड़ी बेटी राकेश देवी और पप्पी दोनों ही सो रही थीं।

2. हत्यारों ने कमला देवी और पप्पी को ही गोली क्यों मारी।

3.अगर लूट ही करनी थी तो गोली मारने की क्या जरूरत थी।

4. कमला और पप्पी ने विरोध किया था तो राकेश देवी चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर क्यों नहीं उठी।

5. कहीं घटना की जानकारी राकेश देवी को पहले से ही थी

6. यदि राकेश देवी को बेहोश किया गया था तो उसके खाने में दवा किसने मिलाई।

कृपाल शंकर, एसओ खंदौली

जमीनी रंजिश को लेकर हत्या हुई है। दामाद पर हत्या कराने का शक जा रहा है। उसी के आधार पर पुलिस काम कर रही है.