आगरा(ब्यूरो)। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि दो चरण में निर्माण कार्य किए जाएंगे। पहले चरण में 400 करोड़ से 12 ब्लाक बनेंगे। पहला चरण 24 महीने में पूरा होगा। इसके बाद दूसरा चरण का निर्माण कार्य शुरू होगा। पहले चरण की डीपीआर पीडब्ल्यूडी को भेजी जाएगी। इसके बाद शासन को भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया मार्च तक पूरी होने की संभावना है। पहले और दूसरे चरण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।

इलाज को नहीं जाना होगा बाहर
एसएन में 200 करोड़ से सुपरस्पेशियलिटी ङ्क्षवग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मार्च में मरीजों को इलाज मिलने लगेगा। एसएन के विस्तारीकरण का कार्य पूरा होने के बाद ह्रदय, कैंसर, दुर्घटना में घायल सहित गंभीर बीमारियों से पीडि़त को दिल्ली और जयपुर नहीं जाना पड़ेगा।

पहले चरण में यह बनेगा
इमरजेंसी, ट्रॉमा सेंटर, ओपीडी ब्लॉक, मेडिसिन एंड एलाइड भवन, सर्जरी एंड एलाइड भवन, एकेडमिक ब्लॉक, लेक्चर थिएटर, परीक्षा कक्ष, लाइब्रेरी, प्रशासनिक ब्लाक। पैरामेडिकल कालेज, नर्सिंग और फार्मेसी कालेज।

दूसरे चरण के लिए प्रस्तावित भवन
मेडिसिन और सर्जरी का संयुक्त भवन, कैंसर ब्लॉक, बाल रोग विभाग के लिए ब्लाक, हॉस्टल

इनके लिए अलग से मिला बजट
क्षय एवं वक्ष रोग विभाग, चिकित्सा शिक्षकों के लिए भवन, हास्टल

ये है हाल
एसएन और लेडी लायल की जमीन पर होगा निर्माण कार्य -54.7 एकड़
बेड की क्षमता - 1900
विस्तारीकरण के लिए बजट -900 करोड़
विस्तारीकरण योजना पूरी होने का समय -चार वर्ष


दो चरण में निर्माण कार्य किए जाएंगे। पहले चरण में 400 करोड़ से 12 ब्लाक बनेंगे। पहला चरण 24 महीने में पूरा होगा।
- डॉ। प्रशांत गुप्ता, प्रिंसिपल, एसएनएमसी