- शहर में जगह-जगह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से नहीं हो पा रही पेयजल आपूर्ति

- ग्रीन गैस कंपनी की पाइपलाइन बिछाने के दौरान भी क्षतिग्रस्त हो गई पाइपलाइन

आगरा। जलकल विभाग और प्राइवेट कंपनियों में को-ऑर्डिनेशन न होने का खामियाजा आम पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है। स्थिति ये है कि गंगाजल आने के बाद भी लोगों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। प्राइवेट कंपनियों द्वारा की जा रही खोदाई से शहर में जगह-जगह पाइपलाइन डैमेज हो रहीं है। इससे घरों में पहुंचने वाला पानी सड़कों पर बह रहा है।

न जुर्माना मिला और न एफआईआर

जलकल विभाग ने ग्रीन गैस कंपनी को पाइपलाइन क्षतिग्रस्त करने पर 55 लाख का जुर्माना लगाया था। जुर्माना न भरने पर एफआईआर करने के भी निर्देश दिए गए थे। हालांकि अभी इस मामले में कंपनियों ने न तो जुर्माना दिया है और न ही जलकल विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की गई है।

लीकेज से बर्बाद पानी और जुर्माना

दिनांक बर्बाद पेयजल की कीमत जुर्माना

25 अक्टूबर 2019 4 लाख 5.50 लाख

18 नवंबर 2019 5 लाख 8 लाख

24 नवंबर 2019 3 लाख 4.50 लाख

26 दिसम्बर 2019 1.50 लाख 2.40 लाख

26 दिसम्बर 2019 4 लाख 7.50 लाख

--------------------------------------------

नोट- पिछले वर्ष के आंकड़े।

इन स्थानों पर डैमेज हुई पाइपलाइन

- आरएस आशियाना के पास लायर्स कॉलोनी 200 एमएम पीवीसी लाइन

- लॉयर्स कॉलोनी तिकोनिया मार्ग के पास 300 एमएम एसी लाइन

- कमला नगर एफ ब्लॉक ओएचटी के पीछे 110 एमए लाइन

- कमला कुंज न्यू आदर्श नगर के पास 110 एमएम लाइन

- शमशान घाट बलकेश्वर रोड 160 एमए लाइन

- सेक्टर एक शनिदेव मन्दिर रोड 300 एमए एसी लाइन

- तेग बहादुर कॉलोनी में 400 एमएम एसी लाइन दो स्थल

- सेक्टर-2 ओएचटी के पीछे 200 एमएम एसी लाइन

- सेक्टर 8 सार्को के पीछे 140 एमए लाइन

- सेक्टर 12 हलवाई की बगीची जेल रोड 200 एमएम लाइन तीन स्थल

ये है शहर में पेयजल आपूर्ति का बजट

रासायनिक पदार्थो की आपूर्ति बजट 2018-19 2019-20

क्लोरीन की आपूर्ति 63.69 200

ऐलम की आपूर्ति 284.70 600

पॉली अमोनिया क्लोराइड 00.00 100

अन्य रसायनों की आपूर्ति 00.00 2

लैब इक्यूपमेंट्स आपूर्ति 0.00 3

वाटर टेस्टिंग 0.00 4

डीजल पर व्यय 69.21 100

जलकर 2849.50 2080.20

वाटर कॉस्ट 4182.23 4191.90

सीवर कर 709.92 1001.38

पाइपलाइन का विस्तार 17.67 40

नए हैंडपंपों पर व्यय 2.24 25

विज्ञापन 3.60 10

नोट::सभी आंकड़े लाख में।