आगरा। पुलिस कंट्रोल रूम नंबर फोन करने पर अब पब्लिक फोन करेगी तो उसे रूट बिजी का मैसेज सुनाई नहीं देगा बल्कि उनका फोन अधिकृत अधिकारी तक ट्रांसफर करने की सूचना कानों में सुनाई देगी। इस हाईटेक तकनीक को लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन एक नया सॉफ्टवेयर डेवलप करने में जुटा हुआ है।

फोन न मिलने की रहती है शिकायत

डायल 100 पब्लिक के लिए बनाया गया था, लेकिन इस पर सूचना देने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। कई बार बड़ी वारदातों पर कई बार में कॉल मिल पाता है। जबकि सौ नंबर की मॉनीटरिंग सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही है। इसके बाद भी लोगों की शिकायतें दूर नहीं हुई हैं। लेकिन अब इस पर काम किया जा रहा है। इसके सॉफ्टवेयर को विकसित करने की कवायद शुरु की जा रही है।

अब सुनाई देगी बिजी ट्यून

एसपी सिटी ने बताया कि अब ऐसी कवायद शुरु की जा रही है कि कॉल करने वाले पीडि़त को अन्य कस्टमर कॉलर की तरह बिजी टोन सुनाई दे जिससे कि वह कॉल पर बना रहे उसे यह न लगे की फोन बेकार है। अभी यहां के सॉफ्टवेयर को देखा जा रहा है। साथ ही इस मामले में शासन से भी बात की जा रही है। हो सकता है कि शासन की तरफ से बनाए गए प्रस्ताव में यह भी शामिल है।