धड़ाधड़ गिरने लगे मार्केट के शटर
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मार्केट की दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरा दिए, उन्होंने दुकानों को बंद कर दिया। लोहामंडी थाने पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने रोड भी जाम कर दी। यहां दोनों समुदाय के लोग रहते हैं। इसलिए तनाव का माहौल हो गया है। नाराज लोगों ने लोहामंडी थाने को घेर लिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर मौजूद पुलिस ने उनको आश्वासन दिया।

राह चलती युवती का पकड़ा हाथ
घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है। आलमगंज पानी के टंकी के पास रहने वाली एक युवती मंदिर से लौट रही थी। आरोप है कि बाजार में दूसरे समुदाय के लड़के की दुकान है। यहां लड़कों का जमावड़ा रहता है। आज लड़की के गुजरने के दौरान एक लड़के ने रास्ता रोक लिया। उसके साथ छेडख़ानी करने लगा। हद तब हो गई जब मनचले ने उसका हाथ पकड़ लिया।

घबराई युवती ने मचाया शोर
घटना से घबराई युवती ने परेशान होकर उसको थप्पड़ मार दिया। इसके बाद लड़के ने धक्का देकर युवती को नीचे गिरा दिया। इससे युवती घबरा गई और उसने शोर मचा दिया। वहां मौजूद एक अन्य युवती ने किसी तरह उसको बचाया। युवती ने अपने घर पहुंची तो परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी। इससे गुस्साए लोग अपने घरों से बाहर आ गए, और घटना का विरोध करने लगे।

मार्केट में हंगामा, फिर थाने पहुंचे लोग
परिवार के लोगों के हंगामा करने पर मोहल्ले के लोग जमा हो गए। सैकड़ों की संख्या में लोग मार्केट पहुंच गए। एकत्रित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। घटना को देख व्यापारियों ने अपनी दुकानों शटर एक के बाद एक कर गिरा दिए।

महिलाओं ने सुनाई खरी-खोटी
इसके बाद लोगों ने मार्केट को बंद करा दिया। आरोप है कि इस दुकान पर इकट्ठा लड़के शराब भी पीते हैं। इसके बाद आती-जाती लड़कियों पर कमेंट करते हैं। लोग पहले भी इसका विरोध कर चुके हैं। लेकिन, उनकी सुनवाई नहीं हुई। एमएलसी विजय शिवहरे भी मौके पर पहुंचे तो नाराज महिलाओं ने उनको भी खरी-खोटी सुनाई। कहा कि महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

क्षेत्र में सुरक्षित नहीं हमारी बहू-बेटियां
मार्केट में दुकान बंद कराने के बाद लोग लोहामंडी थाने पहुंचे। यहां उन्होंने थाने पर हंगामा किया गया। करीब 200 लोगों ने थाने को घेर लिया। पुलिस के समझाने पर भी लोग थाने से जाने को तैयार नहीं थे। एमएलसी विजय शिवहरे भी लोगों को समझाने पहुंचे। गुस्साए लोगों ने उनसे कह दिया कि हमारी बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं, तो हम आपको वोट क्यों देंगे? इसके बाद एमएलसी विजय शिवहरे ने एसएचओ से एक्शन लेने के लिए कहा है।


मनचले की अरेस्टिंग को दी दबिश
इस मामले में अभी तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना लोहामंडी प्रभारी आशीष पांडे का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इस संबंध में छेड़छाड़ करने वाले युवकों को ट्रैस किया जा रहा है।

पुलिस की लोगों से बहस
घटना को लेकर करीब 200 से ज्यादा लोग थाने पहुंचे थे, वहां हंगामा और नारेबाजी की। स्थानीय लोगों और पुलिस में बहस हुई। नाराज महिलाएं, इस मामले में पुलिस की कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं थी। इसके बाद कुछ संभ्रांत लोग सामने आए, उन्होंने लोगों को शांत क राया दिया।


आरोपी के खिलाफ तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है, फिलहाल उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है, आरोपी को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।
गिरीश कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त लोहामंडी