आगरा (ब्यूरो)। इस साल लोग महंगाई से परेशान हैं। तेल, अनाज, सब्जी और दाल का पहले जो दाम था वह अभी भी है। आने वाले समय में इसमें कमी की कोई उम्मीद भी नही है। होलसेल व्यापारियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने से थोड़ा बहुत फर्क आया है, लेकिन अभी भी चीजें महंगी बनी हुई हैैं। रिटेल व्यापारियों का कहना है कि अभी केवल दालों के दाम में पांच परसेंट तक का फर्क आया है। बाकी महंगाई जस की तस बनी हुई है। तेल और रिफाइंड की कीमतें अभी आसमान पर है। हरी सब्जियों के दामों में भी कोई कमी नहीं आई है।

सरसों तेल 2900 रुपए प्रति 15 किलो
सोयाबीन रिफाइंड 2100 रुपए प्रति 15 किलो

सब्जियों के दाम
टमाटर 70 रुपए प्रति किलो
प्याज 50 रुपए प्रति किलो
बैगन 50 रुपए प्रति किलो
आलू 140 रुपए प्रति 5 किलो
तरोई 40 रुपए प्रति किलो
भिंडी 60 रुपए प्रति किलो

ग्रॉसरी के रेट
थोक रेट रिटेल रेट
अरहर - 85-95 100-110
लाल मसूर 85-90 90-100
काली मसूर 85-90 90-100
मूंग (छिलका) 70-80 90-95
मूंग (धोवा) 75-80 90-100
चना 60-65 70-75

मालभाड़ा घटा
जाना पहले अब
बेंगलुरु 400 - 400 रुपए क्विंटल
इंदौर 130 -120 रुपए क्विंटल

वापसी
बेंगलुरु 500 - 450 रुपए क्विंटल
इंदौर 150- 130 रुपए क्विंटल