- स्टेटिक टीम व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से पकड़ा

आगरा। थाना रकाबगंज पुलिस ने शनिवार को सर्किट हाउस रोड से एक स्कार्पियो कार को बीजेपी की प्रचार सामग्री मिली है। कार के अंदर बैनर पोस्टर आदि मिलने की बात प्रकाश में आई है लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया है। पुलिस के मुताबिक गाड़ी में मात्र निर्देशिका पुस्तकें मिली हैं साथ ही गले के रिविन व बिल्ले मिले हैं।

चेकिंग के दौरान पकड़ा

शाम साढ़े चार बजे स्टेटिक टीम व पुलिस चेकिंग कर रही थी। उस दौरान एक स्कार्पियो कार वहां से गुजरी तो उसे रोक लिया। चेकिंग में गाड़ी से मिले आदि मिले इस पर लेकिन परमीशन लैटर नहीं मिला। सूचना के मुताबिक इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से हॉटटॉक भी हुई। इसके बाद पुलिस गाड़ी को थाने ले आई।

बिल्ले, छल्ले और पुस्तिका मिली

पुलिस का कहना था कि इस मामले में मजिस्ट्रेट के द्वारा अभी कुछ भी लिख कर नहीं दिया गया है। कार में मात्र चालक था। गाड़ी में बीजेपी की निर्देशिका पुस्तकें व दो-चार विल्ले व चार चाबी के छल्ले थे। इन पर फूल बना हुआ था। गाड़ी की पिछली सीट के शीशे पर पर बीजेपी का पोस्टर लगा हुआ था। देर रात तक मामले में छानबीन चलती रही। बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय ने मामले से अनभिज्ञता जताई है।