- स्कूल में एग्जाम खराब होने के चलते छोड़ दिया था घर

- पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद

आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र से लापता हुए तीन छात्र मंगलवार को घर लौट आए। पूछताछ पर उन्होंने पुलिस का बताया कि वह स्कूल में एग्जाम खराब होने से परेशान चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने घर छोड़ने का फै सला लिया।

तो डांट लगाते पैरेंट्स

छात्रों ने बताया कि रिजल्ट आने पर जब पैरेंट्स को इसकी खबर लगती तो वह डांट लगाते। डांट के डर से तीनों किशोरों ने घर छोड़ने का फैसला लिया। थाने में किशोर की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने टीमों का गठन किया। इस पर पुलिस ने किशोर को तलाशते हुए कई सीसीटीवी खंगाले। वहीं ऑटो और टैक्सियों को चेक कर पूछताछ की। सर्विलांस पर बच्चों की लोकेशन दिल्ली मिल रही थी। जहां से मंगलवार को पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया। पुलिस की सराहनीय कार्यशैली की पैरेंटस ने प्रशंसा की।

वर्जन

गुमशुदगी दर्ज करने के बाद किशोरों की तलाश की जा रही थी, पुलिस को सफलता मिली है।

भूपेन्द्र बालियान, न्यू आगरा थाना प्रभारी