आगरा(ब्यूरो)। पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय के असिस्टेंट डायरेक्टर धर्मेश गगनेजा ने बताया कि बेटियों का फ्यूचर बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना बेहतर विकल्प है। इसमें 7.6 परसेंट वार्षिक ब्याज मिलता है। उन्होंने कहा कि यदि पैरेंट्स अभी से अपनी बेटियों के लिए एजुकेशन और शादी के खर्च के लिए सिस्टमैटिक ढंग से निवेश की शुरुआत करते हैं तो उनकी तरक्की में कोई आर्थिक अड़चन नहीं आएगी। सुकन्या समृद्धि खाता इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। इसमें आप हर महीने छोटी रकम भी निवेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आपकी तरफ से किए गए निवेश पर आपको इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है।

10 साल से कम उम्र की बालिका का खोलें खाता
10 साल से कम की उम्र की बालिका के नाम पर माता-पिता या अभिभावक पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोल सकते हैं। खासतौर पर भारत में एक बालिका के नाम पर डाकघर या किसी भी बैंक में केवल एक ही खाता खोला जा सकता है। यह अकाउंट एक परिवार में मैक्सिमम दो बच्चियों के लिए खोला जा सकता है।

कितनी राशि कर सकते हैं डिपोजिट
सुकन्या समृद्धि योजना खाता कम से कम 250 रुपए में ओपन कर सकते हैं। यानी एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 250 रुपये डिपोजिट करना जरूरी है। इस स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में मैक्सिमम 1.50 लाख रुपए तक डिपोजिट कर सकते हैं। आप इसे इन्स्टॉलमेंट में या एकमुश्त जमा कर सकते हैं। 50 रुपए के मल्टीपल में इसमें अकाउंट खुलने की तारीख से अगले 15 साल तक निवेश करना होता है।


कितना मिल रहा है रिटर्न
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2023 में निवेश पर सालाना 7.6 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है। बता दें, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाला ब्याज सीधे भारत सरकार तय करती है। वित्त मंत्रालय द्वारा तिमाही आधार पर निर्धारित दर पर अकाउंट ब्याज अर्जित करता है। इस स्कीम में ब्याज का कैलकुलेशन महीने के पांचवें दिन की समाप्ति और महीने के आखिर के बीच खाते में सबसे कम बैलेंस राशि पर कैलेंडर माह के लिए किया जाता है।

कब निकाल सकते हैैं पैसे
अगर आप इस अकाउंट से मेच्योरिटी से पहले पैसे निकालना चाहते हैं तो उसके लिए तय शर्तें और नियम हैं। बच्ची की 18 साल की उम्र पूरी होने या 10वीं क्लास पास करने के बाद ही अकाउंट से निकासी की जा सकती है। साथ ही इसमें पिछले वित्त वर्ष के आखिर में उपलब्ध बैलेंस राशि का 50 परसेंट तक निकासी की जा सकती है।

कब कर सकते हैैं खाता बंद
अगर अकाउंट क्लोज करना हो तो यह अकाउंट ओपन होने की तारीख से पांच साल बाद अकाउंटहोल्डर के निधन की स्थिति में, जान जोखिम में डालने वाली बीमारी,अभिभावक के निधन की स्थिति में तय नियमों और कागजी कार्यवाही के बाद ही हो सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खाता खोलने की तारीख से 21 साल बाद या तय उम्रसीमा नियम के मुताबिक बालिका के विवाह के समय (शादी की तारीख से एक महीने पहले या 3 महीने बाद) खुद ही क्लोज हो जाता है।


नौ और दस फरवरी को सभी डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खोले जाएंगे। यह बच्चियों के भविष्य के लिए एक अच्छी बचत योजना है।
- धर्मेश गगनेजा, असिस्टेंट डायरेक्टर, पीएमजी कार्यालय
----------
खाता खोलने की इनकी है जरुरत
आधार कार्ड
बच्चे व पैरेंट्स की तस्वीर
बालिका जन्म प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण
पैरेंट्स का पैन, आधार या पासपोर्ट