आगरा(ब्यूरो) । पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय के असिस्टेंट डायरेक्टर धर्मेश गगनेजा ने बताया कि अभी तक डाक विभाग 35 किलोग्राम तक के ही पार्सल की बुकिंग पोस्ट ऑफिस करता है लेकिन अब 35 किलोग्राम से अधिक के पार्सल घर या फैक्ट्री से ही पिक कर लेगा। यह सेवा व्यापारियों को देखते हुए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आगरा में जूता कारोबारी अपना माल बाहर भेजते हैैं। इसमें उन्हें डाक विभाग की इस सेवा से काफी लाभ होगा।

वाराणसी में हुआ सफल ट्रायल
धर्मेश गगनेजा ने बताया कि अभी विभाग ने वाराणसी से सूरत के बीच ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस में ट्रायल कर रहा था। यह ट्रायल बेहद सफल रहा है। यहां पर रोजाना लगभग 100 टन माल वाराणसी से सूरत जा रहा है। अब यह सेवा पूरे देश में शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि पार्सल बुकिंग के बाद पार्सल पर डाक विभाग द्वारा बार कोड लगाया जाएगा। इससे उपभोक्ता अपने सामान की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकेगा।

बनाया जाएगा एप
धर्मेश गगनेजा ने बताया कि ज्वॉइंट पार्सल प्रोडक्ट सिस्टम का एप भी डेवलप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग और रेलवे बोर्ड उत्तर, पूर्वोत्तर, उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने आरडीएसओ (अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन ) बैठक हो गई है। इसमें ज्वॉइंट प्रोडक्ट पार्सल सिस्टम के अंतर्गत पार्सल के रेट, टाइमिंग, रिसीविंग व डिलीवरी समेत अन्य मुद्दों पर गहनता से चर्चा हुई।


डाक विभाग के व्यापारियों के दृष्टिगत ज्वॉइंट प्रोडक्ट पार्सल सिस्टम लेकर आया है। इसमें 35 किलोग्राम से अधिक के पार्सल डाक विभाग ग्राहक के स्पॉट से ही पिक कर लेगा। इसको लेकर रेलवे व डाक विभाग के बीच करार हो गया है।
- धर्मेश गगनेजा, असिस्टेंट डायरेक्टर, पीएमजी कार्यालय

1884 में शुरू हुआ डाक जीवन बीमा अब निजी पेशेवरों के लिए भी
आगरा। अब तक सरकारी कर्मचारियों और चार्टेड अकाउंटेंट के लिए होने वाला डाक जीवन बीमा निजी पेशेवर भी करवा पाएंगे। अंग्रेजी हुकूमत ने डाक जीवन बीमा को केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए 1884 में शुरू किया था। पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय के असिस्टेंट डायरेक्टर धर्मेश गगनेजा ने बताया कि डाक जीवन बीमा में बोनस की दर काफी आकर्षित हैैं, इसमें 52 रुपए से लेकर 76 रुपए प्रति हजार सालाना का बोनस मिल जाता है। इस कारण आम लोग भी इसे लेने की डिमांड करते थे। मांग को देखते हुए डाक विभाग ने इस सेवा को एक्सपेंड कर दिया है। अब ग्रेजुएट कर रहे या ग्रेजुएट कर चुके प्रोफेशनल्स जैसे- पत्रकार, इंजीनियर, डॉक्टर, आदि लोग 20 हजार रुपए से 50 लाख रुपए तक का डाक जीवन बीमा करवा सकेंगे।