ताजगंजचोरी
दुकानों ने तेल, घी और नकदी चोरी
थाना ताजगंज क्षेत्र के प्राचीन गल्ला मंडी में चोरों ने 10 दुकानों पर धावा बोल दिया। कोहरे व ठंड का फायदा उठा चोरों ने एक एक कर दुकानों के ताले तोड़ दिए। शनिवार सुबह जब व्यापारी अपनी दुकानों पर पहुंचे तो उन्हें ताले टूटे मिले और सामान बिखरा हुआ था। दुकानों के ताले टूटे देख व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। चोर दुकानों में से तेल, घी और अन्य सामान के साथ कैश भी चोरी कर ले गए हैं।


पुलिस अलर्ट होती तो नहीं होती घटना
घटना को लेकर इलाके में व्यापारियों ने पुलिस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की, उनका कहना है कि पुलिस चौकी से पांच सौ मीटर की दूरी पर दुकानें हैं, अगर पुलिस एक्टिव होती तो शायद ये घटना नहीं हाती। इन दुकानों से कुछ दूरी पर सर्राफ की दुकानें हैं, अगर वहां घटना होती तो बड़ी चोरी की घटना हो सकती थी। व्यापारियों का कहना है पुलिस अगर मुस्तैद होती तो इतनी बड़ी घटना बाजार में नहीं होती।


किरावलीचोरी
रिटायर्ड फौजी के घर 10 लाख की चोरी
किरावली में दो फौजी भाइयों का घर है। फौजी अपनी मां को लेकर किसी काम से दिल्ली गया था। रात में घर पर कोई नहीं था। किसी समय चोर इसके मकान में घुस गए उन्होंने अलमारी का लॉक तोड़कर घर के अंदर से 10 लाख के सोने चांदी के आभूषण और 40 हजार रुपए कैश निकाल ले गए। फौजी जब घर पहुंचा तब चोरी की जानकारी हुई। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है।

खेरागढ़चोरी
21 किलो का घंटा समेत पकड़ा चोर
पुलिस ने शुक्रवार देर-रात को संदिग्ध लगने पर एक आरोपी को पकड़ लिया, पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम दिनेश पुत्र जगदीश है, जिसने कुछ समय पहले मंदिर से 21 किलो का घंटा चोरी किया था, उस घंटे को बेचने जा रहा था, तभी पुलिस को उसके हावभाव से पता चला, पूछताछ के बाद इसकी पुष्टि की गई।


ताजगंज क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ताजगंज के नंदा बाजार और गल्ला मंडी में करीब 10 दुकानों के ताले चटकाए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, वहीं क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।
पीयूष कांत, एसीपी सदर


बॉक्स
इस तरह करते हैं चोर आंकलन
चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोर रेकी करते है आसपास के माहौल को देखते है इसके बाद ही घटना को अंजाम देते है। घर के फर्श पर जमी धूल, आंगन में पड़े पुराने अखबार, कमरों की बंद पड़ी लाइटें, टेलीफोन का न उठना, गेट पर बाहर की तरफ से ताला लगा होना, गाड़ी या अन्य वाहन पर धूल जमी होना। इससे चोर अंदाजा लगाते हैं कि घर में कोई नहीं है।


कैसे रोकी जा सकती है चोरी की घटना
-जितने दिन के लिए बाहर जाना है उतने दिन के लिए अखबार बंद करा दें
-टेलीफोन का रिसीवर उठाकर रख दें ताकि किसी का फोन आए तो नंबर व्यस्त रहे
-बाहर जाते समय ताला हमेशा भीतर की तरफ से लगाए या इंटर लॉकिंग का इस्तेमाल करे
-कीमती सामान व ज्वेलरी घर में न रखकर बैंक के लॉकर में रखें
-हो सके तो बाहर जाते समय एक ऐसे कमरे की बत्ती जरूर जला दें जिससे रोशनी दिखाई दे।
-काम वाली को अपने बाहर जाने की योजना के बारे में न बताएं
-नौकर, ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों का पुलिस से सत्यापन जरूर कराएं
-बाहर जाने से पहले पड़ोसियों को जानकारी जरूर दे और पड़ोसियों से तालमेल बनाए
-अगर घर में है तो उस कमरे की बत्ती अवश्य जला दें, जिससे चोर घर में प्रवेश नही करेंगे

पुलिस जिम्मेदारी लेने को तैयार
पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हर तरह से तैयार है। उन्होंने कहा अगर कोई घर अकेला छोड़कर बाहर जा रहा है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जा सकती है। पुलिस गश्त के दौरान मकान का ख्याल रखेगी।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कंमिश्नर