- कोचुवेली से नई दिल्ली को जा रही थी, तीन घंटे स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

- एआरटी भी वर्कशॉप में नहीं दूर कर पाई तकनीकी खामी, नया इंजन लगाया

आगरा। कोचुवेली (तिरुवनंतपुरम) से नई दिल्ली जा रही स्पेशल सुपरफास्ट राजधानी एक्सप्रेस का इंजन आगरा कैंट पर फेल हो गया। इस दौरान परेशान यात्रियों ने हंगामा कर दिया। मौके पर जीआरपी व आरपीएफ पहुंच गई। तीन घंटे बाद ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर उसको गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

तीन घंटे प्लेटफॉर्म तीन पर खड़ी रही गाड़ी

कोचुवेली से नई दिल्ली जा रही स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस जैसे ही सुबह छह बजे आगरा कैंट के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंची, तो अचानक तकनीकी खामी के चलते ट्रेन ठहर गई। एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) इंजन को निकालकर वर्कशॉप ले गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी इंजन को नहीं सुधारा जा सका। इस दौरान गर्मी से परेशान यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा कर दिया। अधिकारियों ने बमुश्किल उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। नया इंजन लगाकर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया जा सका। एडीआरएम आगरा मंडल दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन कोचुवेली से नई दिल्ली जा रही थी। इस दौरान उसका इंजन खराब हो गया। नया इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।