आगरा (ब्यूरो) सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार से जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी में काम शुरू कर दिया। इससे परामर्श के लिए मरीजों को इंतजार नहीं करना पड़ा। मगर, ओपीडी में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर परिजन मरीज को पीठ पर लेकर ओपीडी में पहुंचे।


1214 मरीजों ने लिया परामर्श
नीट पीजी काउंसिङ्क्षलग 2021 कराने की मांग को लेकर 27 नवंबर से जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी बंद कर दी थी। गुरुवार को जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली। ऐसे में सुबह ओपीडी में जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों को परामर्श दिया। ओपीडी में मरीजों की संख्या कम रही, इससे परामर्श के लिए इंतजार नहीं करना पड़ा। 1214 मरीजों को परामर्श दिया गया। सबसे ज्यादा मरीज मेडिसिन में आए, यहां 218 मरीजों को परामर्श दिया गया। टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट में 148, चर्म रोग विभाग में 120, अस्थि रोग विभाग में 116 मरीजों को परामर्श दिया गया।

नहीं हुआ सुधार
उधर, एसएन में जूनियर डॉक्टरों के काम पर वापस लौटने आए। मगर, व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है। ओपीडी में परामर्श लेने पहुंचे मरीजों को स्ट्रेचर नहीं मिला, मरीजों को तीमारदार पीठ पर लेकर ओपीडी में पहुंचे। प्राचार्य डा। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है।