आगरा(ब्यूरो)। यह कार्यशाला कुलपति प्रो आशु रानी के निर्देशन में इंजीनियरिंग संस्थान मे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम डब्ल्यूआरआईसी पाठ्यक्रम संयोजक एनएन राव व टीम रही। यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो। आशु रानी, प्रति कुलपति प्रो। अजय तनेजा, कुलसचिव डॉ। राजीव सिंह, प्रो। मनु प्रताप, कार्यशाला संयोजक प्रो। संतोष बिहारी शर्मा और आयोजन सचिव डॉ। प्रवीण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

200 से अधिक उपकरण ठीक किये
आयोजन सचिव डॉ। प्रवीण कुमार ने कार्यशाला की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्यशाला में यूनिवर्सिटी के विभिन्न तकनीकी विभागों एवं संबंधित महाविद्यालयों के 200 से अधिक उपकरण ठीक किये गए। जिसका सीधा लाभ अब विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं और छात्रों को मिलेगा और प्रयोगशाला सुचारु रूप से चल सकेंगी। कार्यशाला के आखिरी दिन दी। कार्यशाला में फार्मेसी विभाग के 71, दाऊ दयालु में 35, रासायनिक विभाग में 20, बायोटेक्नोलॉजी के 10, आई.ई.टी विभाग के 25, फिजिक्स विभाग के 25, आरबीएस कॉलेज में 5, सेंट जॉन्स के 5, माईक्रोबायोलॉजी विभाग के 3, पर्यावरण विभाग के 3, बायोकेमिस्ट्री विभाग के 2, और वनस्पति विज्ञान विभाग का 1 उपकरण ठीक किये गए। कुलपति ने कार्यशाला की सफलता पर आयोजन समिति और डब्ल्यूआरआईसी टीम को ढेरों शुभकामनाएं दी। संयोजक प्रो। संतोष बिहारी शर्मा ने बताया कि यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगभग 50 लाख के हैं।