आगरा(ब्यूरो)। वहीं जिन क्षेत्रों में सीवर या पानी की लाइन बिछाने के लिए खोदाई की गई है, वहां मिट्टी उडऩे पर नाराजगी जताई। विभिन्न योजनाओं का कार्य तेजी से पूरा करने पर जोर दिया। साथ ही पानी का छिड़काव करने के भी निर्देश दिए।

सीवर का 80 परसेंट कार्य कंप्लीट
कमिश्नर अमित गुप्ता ने मंगलवार को मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा की। जल निगम के अधिकारी ने बताया कि रेट्रोफीङ्क्षटग का कार्य मंडल में पूरा हो चुका है। फिरोजाबाद में यह कार्य ठीक से न होने पर इसकी मरम्मत कराई जा रही है। शहर में सीवर लाइन बिछाने का कार्य 80 प्रतिशत हो चुका है। बाकी कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। किरावली में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व होमगार्ड ट्रेङ्क्षनग सेंटर के लिए जमीन चिह्नित की जा चुकी है। परियोजना अधिकारी, डूडा ने बताया कि पथौली में कांशीराम आवास योजना के 140 मकान बन चुके हैं। इसमें 101 लोगों को कब्जा दिया जा चुका है। कमिश्नर ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, गो संरक्षण केंद्रों का निर्माण सहित अन्य की समीक्षा की। डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कूड़ा जलाने वालों पर कार्रवाई के आदेश
कमिश्नर ने मंडल में कूड़ा जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कूड़ा जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जुर्माना के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जाए।