आगरा(ब्यूरो)। नेशनल हाईवे-19 स्थित आईएसबीटी से हर दिन 400 बसों का संचालन होता है। इसमें हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य शहरों की बसें शामिल हैं। हर दिन 25 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। हाल ही में आईएसबीटी का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिखाया गया कि पूछताछ सेवा केंद्र में कर्मचारी सो रहा है। टिकट बुङ्क्षकग काउंटर पर कोई भी कर्मचारी नहीं है। बुधवार को आईएसबीटी का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इसमें रेड टीशर्ट पहने शख्स वीडियो शूट करता दिख रहा है।

बिजलीघर बस स्टेशन पर तैनात
रोडवेज कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स को पहचान लिया। नाम न छापने की शर्त पर कर्मचारियों ने बताया कि रेड टीशर्ट में वीडियो शूट कर रहा कर्मचारी बिजलीघर बस स्टेशन पर तैनात है। आए दिन आईएसबीटी पर आकर इस तरह वीडियो बनाता रहता है।

कर्मचारियों में हावी गुटबाजी
दो वीडियो सामने आने के बाद रोडवेज स्टाफ में गुटबाजी की भी पोल खुल गई है। एक-दूसरे पद से हटवाने और सबक सिखाने के लिए इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं। आरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि कोई भी कर्मचारी अगर रोडवेज की छवि धूमिल करने के लिए इस तरह का वीडियो बनाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। पूर्व में मुख्यालय से भी इस तरह का वीडियो बनाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


अगर किसी कर्मचारी ने रोडवेज विभाग की छवि धूमिल करने के लिए वीडियो बनाया गया है, तो कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज कर्मचारी द्वारा इस तरह वीडियो नहीं बनाया जाना चाहिए।
बीपी अग्रवाल, आरएम, रोडवेज