थाना हरीपर्वत पुलिस ने पकड़े थे लुटेरे

मुख्य बाइक चोर की तलाश कर रही है पुलिस

आगरा। थाना हरीपर्वत पुलिस ने शनिवार को दो चेन स्नेचरों को पकड़ कर जेल भेजा था। पुलिस ने बताया कि शातिरों ने अपना एरिया बांट रखा था। एरिया के हिसाब से ही बदमाश लूट करते थे। साथ ही यह शिकार के पीछे लग जाते थे टीम बनाकर वारदात करते थे। पुलिस के मुताबिक चोरी की बाइक किराए पर देने वाली की तलाश कराई जा रही है।

दो को भेजा था जेल

इंस्पेक्टर राजा सिंह ने बताया कि लोहामंडी निवासी सलमान व इब्राहीम को जेल भेजा गया है। लुटेरों ने चालीस वारदातों का इकबाल किया। इनके तीन साथी जिसमें एक किराए पर बाइक देने वाला फरार है। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।

टीम बनाकर करते थे काम

पुलिस के मुताबिक लुटेरों ने सिकंदरा पुल से हरीपर्वत, भगवान टॉकीज से हरीपर्वत, आईएसबीटी से सिकंदरा, राजामंडी से हरीपर्वत तक एरिया बांट रखे थे। एक के एरिया में दूसरा लुटेरा नहीं जाता था।

कम्युनिकेशन से चलता था काम

पुलिस के मुताबिक लुटेरे कम्यूनिकेशन बनाकर काम करते थे। जैसे शिकार निकलता बदमाश पीछे लग जाते हैं। यदि शिकार ऑटो में बैठ गया तो उसके पीछे बाइक दौड़ाते यदि एरिया क्रॉस कर गया तो दूसरे साथी को बता दिया जाता था। इस तरह से लूट का काम सतत चलता रहता था।