शिकोहाबाद: विधूना (औरैया) से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर कोच बस में सोमवार देर रात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में सात यात्री घायल हो गए। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के समय बस खराबी आने के कारण खड़ी थी और यात्री सो रहे थे। घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

पीछे से मारी टक्कर

घटना रात लगभग एक बजे की है। दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस में मटसेना थाना क्षेत्र के 40 किमी के पास खराबी आ गई। ड्राइवर ने बस को यलो लाइन के अंदर खड़ा कर दिया। इसी बीच लखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रक ने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का पिछला हिस्सा दब गया ओर सीट पर सो रहे यात्री फंस गए। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की टीम और थाना पुलिस ने घायलों को निकलवाया। इंस्पेक्टर मटसेना विनय मिश्रा ने बताया कि बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। बस चालक समेत सात गंभीर घायल हुए हैं। ट्रक चालक और क्लीनर दोनों फरार हो गए।

ये हुए घायल।

बस चालक उदय शर्मा पुत्र सुंदर शर्मा निवासी इटावा, विक्रम सिंह पुत्र रामऔतार निवासी रामपुरा औरैया, आकाश पुत्र राकेश निवासी मुबारकपुर औरैया, सोनू पुत्र रामरतन निवासी हजियामपुर औरैया, विनय निवासी इटावा व राघव गंभीर रूप से घायल हुए हैं।