- ट्रेन को आता देख बाइक छोड़कर भाग गया युवक

- पौन घंटे तक यातायात प्रभावित, युवक के खिलाफ होगा मुकदमा

आगरा। टूंडला के हिरनगांव क्रा¨सग गेट के पास शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आई बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के चलते ट्रेन के फ्रंट एसएलआर कोच का ब्रेक प्रेशर पाइप फट गया। घटना के चलते शताब्दी एक्सप्रेस 40 मिनट तक खड़ी रही। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने बाइक के टुकड़ों को हटवाया। बाइक मालिक का पता नहीं चला है।

गुरुवार को नई दिल्ली से चलकर कानपुर की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस शाम 6:26 बजे के करीब टूंडला रेलवे स्टेशन से गुजरने के बाद बनकट गांव की लेवल क्रॉ¨सग संख्या 69 के निकट पहुंची। रेलवे लाइन पार कर रहा बाइक सवार ट्रेन को आता देख घबरा गया और बाइक छोड़कर भाग निकला। बाइक शताब्दी के इंजन से टकरा गई और उसके परखच्चे उड़ गए। टक्कर में शताब्दी एक्सप्रेस के फ्रंट एसएलआर का ब्रेक प्रेशर पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्य नियंत्रण कक्ष टूंडला के अधिकारियों ने पीछे आ रही अन्य ट्रेनों को रुकवा दिया। मौके पर पहुंची टीम ने शाम करीब 7:09 बजे प्रेशर पाइप को ठीक कर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इलाहाबाद अजीत कुमार सिंह का कहना है कि इस घटना के चलते शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 42 मिनट खड़ी रही। आरपीएफ बाइक स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।