आज के ही दिन गज का हुआ था बैकुंठ गमन

देव दीपावली महोत्सव के अवसर पर कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में श्रीहरि भक्तों ने उत्साह और उमंग के साथ सिर्फ मंदिर ही नहीं मंदिर के आस-पास के घरों को दीपों से जगमगा दिया। इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप ने बताया कि आज के दिन ही गज-ग्राह लीला (हाथी और मगर की लीला) में श्रीहरि के परम भक्त गज का बैकुंठ गमन हुआ था, इसलिए आज दीपदान का विशेष महत्व है। उन्होने बताया कि श्रीजगन्नाथ जी वर्ष में एक बार ही आज के दिन लक्ष्मी नरसिंह रूप में दर्शन देते हैं। श्रीहरि का यह रूप भक्तों को आर्शीवाद प्रदान करने वाला है। संध्या आरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्त हरे राम, हरे कृष्णाकी धुन पर मृदंग और मंजीरों संग श्रीहरि की भक्ति में झूमते रहे। इसके उपरांत भक्तों द्वारा 21 हजार दीपदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेंद्र अग्रवाल, राहुल बंसल, अशु मित्तल, सुशील अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, त्रिलोक चंद अग्रवाल, अखिल बंसल आदि मौजूद रहे।


शहर में मनाई देव दीपावली, दी बधाई
देव दीपावली पर शहर के कई हिस्से जगमग हो गए। रविवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर देव दीपावली मनाई गई। लोगों ने अपने घरों, कॉलोनियों और पार्कों में दीप मालाएं सजाईं। सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। इसके साथ ही मंदिरों में भी देव दीपावली पर विशेष आयोजन हुए।

दयालबाग में हुआ दीपदान
देव दीपावली के अवसर पर रविवार को अखंड दयालबाग ग्रुप द्वारा अपर्णा व्यू अपार्टमेंट से लेकर शीतला अपार्टमेंट तक डिवाइडर पर सामूहिक दीपदान किया गया। दीपदान का आरंभ बांके बिहारी धाम कॉलोनी से किया गया। ग्रुप की संयोजिका विनीता मित्तल ने बताया कि देव दीपावली पर गंगा या यमुना नदी के किनारे दीपदान करना सनातन संस्कृति में महत्वपूर्ण माना गया है, कालिंदी के किनारे सामूहिक दीपदान कर ग्रुप द्वारा एकता का संदेश दिया गया है। दीपदान आयोजन के लिए दयालबाग क्षेत्र की करीब 50 से अधिक कॉलोनी और अपार्टमेंट की महिलाओं को व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा गया था। ग्रुप की सदस्याओं की पहल को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों, ठेले वालों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठान के बाहर दीप जगमग किए। दीपदान के आयोजन में बांकेबिहारी धाम, अपर्णा रिवर व्यू, कल्याणी हाइट्स, मंगलम एस्टेट, मंगलम शिला, शीतला अपार्टमेंट, राममोहन विहार, सरला बाग, सरला बाग एक्सटेंशन, एलोरा एंक्लेव, ड्रीम वैली अपार्टमेंट, जयराम बाग, तुलसी विहार, कृष्णा बाग, खंदारी, नीरज नगर, मीना एंक्लेव आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर राधा रानी गुप्ता, रुचि सिंघल, प्रेरणा सिंह, आकृति जिंदल, अंजली अग्रवाल, शैली माट्टा, राधिका मित्तल, शुचि माहेश्वरी, श्रद्धा दीक्षित, नीरू कालरा, दीक्षा अग्रवाल, नीता बंसल, सोनल बत्रा, सौम्या गुप्ता, वीरा सक्सेना,दीपा खुराना आदि उपस्थित रहे।