आगरा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने खुले में शराब पीने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश थाना पुलिस को दिया है। शहर में शराब पीने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में मारपीट, छेड़छाड़ और नशे में ड्राइव करने के मामले बढ़ रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में आदेश दिए हैं, कि अगर उनके इलाके मेें सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए किसी को देखा गया तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।

दिन में पीते हैं खुले आम शराब
शहर का हाल जाना तो रात क्या दिन में ही खुलेआम शराब पीते कई लोग देखे जा सकते हैं। खुले में शराब पीने वालों पर एसएसपी ने सख्त रुख अपनाया है, दोपहर ढाई बजे वायरलेस पर सभी थाना प्रभारियों को शाम सात बजे से रात दस बजे तक अभियान चलाने का आदेश जारी कर दिया। एसएसपी का आदेश पाते ही शाम को सभी थानों की पुलिस हरकत में आ गई।

मेरी पत्नी को पता चल जाएगा, माफ कर दो
जैसे ही गुरुवार शाम को अभियान चला वैसे ही पुलिस देखकर शराबी भागने लगे, लेकिन पुलिस भी शराबियों को पकडऩे के पूरी तरह से तैयार थी। पुलिस ने घेरा बनाकर शराबियों को बोतल और नमकीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पकड़ में आते ही कोई बोला साहब मुझे छोड़ दो मेरी ससुराल में पता चल जाएगा तो कोई बोला मैं तो कार के नीचे बोतल रखने आया था। कोई बोला साहब मुझे छोड़ दो मेरी पत्नी को पता चल जाएगा। पुलिस ने खुले में शराब पिलाने वाले दुकानदारों को भी हिदायत दी।

शराबी आगे तो पीछे दौड़ी पुलिस
पुलिस ने थाना एमएम गेट क्षेत्र के अंतर्गत खुले में शराब का सेवन करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया है। जहां शराब की दुकानों के बाहर चेकिंग कर शराबियों को पकड़ा। वहीं थाना रकाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने बियर शॉप में छापा मारा तो शॉप के अंदर ही कुछ लोग शराब पीते नजर आए। कारगिल के पास शराब के ठेके अंदर और बाहर खुले में शराब पीते पकड़े। इस दौरान आसपास खड़े लोग भी पुलिस को देख दौडऩे लगे।

ट्रैफिक पुलिस
ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के भी चालान काटे और जुर्माना वसूला गया। जब कुछ को थाना पुलिस के हवाले किया गया।

शराबियों को दिलाई शपथ
थाने में पकड़े गए शराबियों को शपथ दिलाई गई कि वह आगे शराब नहीं पीएंगे, सार्वजनिक स्थानों पर शराब का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करेंगे। थाने में पकड़े गए शराबियों ने शपथ ली, थाना प्रभारी द्वारा उनको शपथ दिलाई गई।


शराबियों के खिलाफ अभियान चलाकर धरपकड़ की गई है। आगे भी खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। शराब व्यापारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, उनको लिस्टेड किया जा रहा है।
विकास कुमार, एसपी सिटी

सार्वजनिक स्थानों पर पी रहे शराब
-शराब के ठेके के पास शराब पीने वाले
500
-शराब पीने वालों पर धारा की कार्रवाई
34
-देहात में पकड़े गए शराबियों की संख्या
336
-शराब का सेवन करने वालों पर कार्रवाई
धारा 290

-ट्रैफिक पुलिस ने किए लोगों के चालान
836