आगरा स्मार्ट सिटी की डीपीआर में देरी पर कमिश्नर नाराज

आगरा। स्मार्ट सिटी लि। की सातवीं बोर्ड की समीक्षा मीटिंग में डीपीआर में देरी होने पर कमिश्नर के। राम मोहन राव ने नाराजगी जताई। मीटिंग में कमिश्नर ने आगरा स्मार्ट सिटी कार्यो में तेजी लाने के लिए पीएमसी से अपेक्षा की, कि जिन योजनाओं की डीपीआर। अभी तक प्रस्तुत नही की गई है, उसे शीघ्रातिशीघ्र प्रस्तुत की जाए। उन्होंने हैरीटेज वाक इन आगरा, चौराहों के सुधार तथा स्ट्रीट वैन्डिंग जोन के विकास के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके अन्तर्गत होने वाले कार्यो को आगामी 03 माह के भीतर पूरा किया जाय।

दिए व्यवस्था के दुरुस्त करने के निर्देश

कमिश्नर ने मीटिंग में स्मार्ट सिटी से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत बनाए जाने वाले डीपीआर की तकनीकी जांच के लिए तकनीकी संस्थान के रूप में दयालबाग इंजीनियरिंग कालेज आगरा को नामित किया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में हेरिटेज वॉक इन आगरा के विकास के दृष्टिगत अधिकाधिक संख्या में डस्टविन की व्यवस्था, पत्थर,इन्टरलॉकिंग लगाया जाना, डक्ट्स का निर्माण, बेंच की व्यवस्था, पेंटिंग, तथा ई-टॉयलेट आदि कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान मीटिंग में डीएम गौरव दयाल, एडीए वीसी राधेश्याम मिश्र, नगर आयुक्त अरुण प्रकाश, मुख्य अभियंता तरुण शर्मा मौजूद रहे।