शराब पीकर पहुंचा घर
गांव मोहम्मदाबाद निवासी अजय पाल के चार बेटे हैं। बड़ा बेटा राकेश शराब पीने का आदी है। नशे में वह आए दिन घर में मारपीट करता है। शनिवार रात भी वह शराब पीकर घर पहुंचा। उसके डर से 45 वर्षीय मां सुशीला देर रात तक पड़ोसी के यहां बैठी रहीं। उसके सोने का अनुमान लगाकर वह रात 11 बजे करीब घर पहुंचीं तो राकेश ने उन्हें देखते ही गाली देना शुरू कर दिया। विरोध किया तो उसने लाठी-डंडों से मां पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। वह बचने के लिए उसके सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन बेटे को तरस नहीं आया। शोर सुनकर अजय पाल और उनके दो बेटे गोङ्क्षवद और शुभम बचाने आए तो उन्हें भी पीटा। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए।

गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
रात में ही अजयपाल घायल पत्नी और दोनों बेटों को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया। इसके बाद चारों घर लौट आए, लेकिन राकेश ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। ऐसे में चारों को पड़ोसी के घर सोना पड़ा। रविवार सुबह 10 बजे राकेश रोज की तरह शीतगृह में मजदूरी करने चला गया। इसके कुछ देर बाद सुशीला की मृत्यु हो गई। सूचना पर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, सीओ अनिवेश कुमार व इंस्पेक्टर प्रमोद पवार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त लाठी और सरिया बरामद कर ली। अजयपाल की तहरीर पर पुलिस ने राकेश के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। एसपी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में परिजन की शिकायत पर पुलिस राकेश को कई बार पकड़कर थाने लाई है। हर बार माता-पिता उसे छुड़ा ले जाते थे। अजय पाल ने बताया कि उनका एक बेटा कोटा में रहता है।