- वीसी ने छात्रों से मांगा 10 दिन का समय

- 2013 की मार्कशीट बनाए जाने की कर रहे थे मांग

आगरा। यूनिवर्सिटी में संबंधित एजेंसी द्वारा 2013 की मार्कशीट नहीं बनाए जाने को लेकर स्टूडेंट्स ने हंगामा करते हुए वीसी को घेर लिया। काफी देर तक स्टूडेंट़्स और वीसी के बीच बहसबाजी भी हुई। बाद में जल्द मार्कशीट दिलाने का आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ

हमें सिर्फ मार्कशीट चाहिए

ट्यूजडे को यूनिवर्सिटी का माहौल गर्मा गया। अभी तक 2013 की मार्कशीट न मिलने पर स्टूडेंट्स गुस्सा उठे। उन्होंने वीसी का घेराव कर दिया। स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्हें मार्कशीट से मतलब है। एजेंसी से काम कराने की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी की है। आखिर एजेंसी और यूनिवर्सिटी के बीच में स्टूडेंट्स क्यों पिस रहे हैं।

डाटा शीट मंगाई जाएंगी

डॉ। बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। मोहम्मद मुजम्मिल ने स्टूडेंट्स से 10 दिन का समय मांगा है। वीसी का कहना है कि 10 दिन के अंदर डाटा मंगाकर मार्कशीट बनवाने का काम शुरू करवा दिया जाएगा। वीसी का घेराव करने वालों में निर्वेश शर्मा, बृजेश शर्मा, आलोक यादव, गगन जादौन, प्रभाकर जादौन, राम शर्मा, जीशान अहमद आदि थे।