- एनटीए ने जारी किया जेईई मेन का रिजल्ट

- सफल होने वाले विद्यार्थी करेंगे जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई

आगरा: नेशनल टे¨स्टग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें शहर के होनहारों ने शानदार सफलता पाई है।

बलूनी क्लासेस के छात्रों ने मारी बाजी

बलूनी क्लासेज के डॉ। ललितेश यादव ने बताया कि उनके संस्थान के आयुष भारद्वाज ने 98.1, प्रथम शालया ने 97.38, स्वाथिक पथवाल ने 94.79, असमोत ने 94.79, अनुभव ने 93.05, अमन रावत ने 92.24, अमन भट्ट ने 91.54, हर्षित शर्मा ने 91.16 परसेंटाइल पाई है। संस्थान चेयरमैन डॉ। नवीन बलूनी का कहना है कि जेईई मेन सिर्फ शुरुआत है, अब पूरी मेहनत और लगन से जेईई एडवांस की तैयारी करें।

होराइजन को¨चग के जय वर्मा ने बताया कि पुष्कर पांडेय ने 98.31, आदित्य चाहर ने 93.86, लखन रावत ने 91 पर्सेंटाइल पाई है। संस्थान के कुल 10 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है।

मोशन एकेडमी के छात्रों के किया अच्छा प्रदर्शन

मोशन एकेडमी के निदेशक डॉ। अरुण शर्मा ने बताया कि संस्थान के छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें तुषार गोयल की 99.16, शिवम शर्मा की 99.14, विशाल तिवारी की 99.11, प्रांशु मंगल की 99.06, कार्तिक सिंह की 99.02, कार्तिकेय गुप्ता की 99.01, शिवम सिंह की 98.99, पंकज शर्मा की 98.98, सोनिया जैन की 98.81, सुरैया परवीन की 98.70, मनोज सिंह की 98.52, राजेश कुशवाहा की 98.40, कपिल सिंह की 98.21, रोहित की 98, अभिषेक गुप्ता की 97.85, निखिल दुबे की 97.81, अमर की 97.02, दिनेश शर्मा की 96.81, शिवम की 96.60, दिनेश कुमार 95.99, आर्यन की 95.56, हरेंद्र सोनी की 95.50 परसेंटाइल आई है।