54 रन का दिया टारगेट

बालमुकुंद रामचंद बाजारी स्कूल के ग्र्राउंड मे खेले गए पहले मैच में टॉस इलैविन स्टार की टीम ने जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेल रही टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। टीम में शाहरुख ही ऐसे प्लेयर रहे जिन्होंने 31 रन की पारी खेलकर टीम को 50 रन से ऊपर पहुंचा दिया। पूरी टीम 14 ओवर में मात्र 54 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम में शाहरुख के अलावा कोई भी प्लेयर दहाई का आंकड़ा छू नहीं सका। लक्ष्मी एंटरप्राइजेज की ओर से बॉलिंग में कौशल व राहुल ने तीन विकेट, अखलाक, जुगल किशोर, अंकेश और सुमित यादव ने एक-एक विकेट लेकर अपोजीशन को सस्ते में निपटा दिया। सात विकेट से जीता मैच

55 रन का पीछा करने उतरी लक्ष्मी एंटरप्राइजेज की टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इनकी ओर अक्षय पांडे ने 22 और रईस ने नॉट आउट 11 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। बॉलिंग में इलैविन की ओर से हरीश ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच कौशल शर्मा को चुना गया।

नौ विकेट पर बनाए 141 रन

दूसरे मैच में टॉस जीतकर डेवलप एकेडमी ने पहले बैटिंग चुनी। ओपनर नावेद सरोज ने 56 और अचल ने 23 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस दौरान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया। कायनेटिक की ओर से बॉलिंग में कसीम ने सर्वाधिक चार विकेट झटके।

53 रन पर सिमटी पूरी टीम

142 रन का पीछा करने उतरी कायनेटिक आगरा की टीम डेवलप एकेडमी के बॉलर्स के आगे टिक न सकी। पूरी टीम 13वें ओवर में 53 रन के स्कोर ऑल आउट हो गई। इनकी ओर से जावेद ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। डेवलप की ओर बॉलिंग में विनोद ने चार, देव अचल और शानू कुरैशी ने दो-दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। बेहतरीन हाफ सेंचुरी की बदौलत नावेद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।