किनारे लगेंगी टाइल्स

जनकपुरी का टाइम पास आता जा रहा है लेकिन विकास कार्य धीरे-धीरे स्टार्ट किए जा रहे हैैं। पब्लिक इससे खुश नहीं है। नाखुशी की एक और वजह है। वह है यहां सड़क किनारे टाइल्स लगाने का जो काम स्टार्ट किया गया है उसे करने के दौरान पब्लिक की टेलीफोन लाइन ही डिस्कनेक्ट कर दी गयी।

नहीं है डिपार्टमेंट्स में कोआर्डिनेशन

जनकपुरी एरिया के रहने वाले और कमला नगर विकास समिति के प्रेसीडेंट अनिल अग्रवाल का कहना है कि सड़क किनारे टाइल्स बिछाने के लिए खुदाई की जा रही है। इस काम के दौरान डिपार्टमेंट कोआर्डिनेशन की बहुत कमी है.  इससे खुदाई करने वाली जेसीबी मशीन के बीच में आने वाली टेलीफोन लाइन्स तक डेमेज हो रही हैैं। एक बार लाइन डेमेज होने का मतलब है कि दो-तीन दिनों तक लाइन में दिक्कत बनी रहती है। अगर एडमिनिस्ट्रेवि ऑफिसर्स कोआर्डिनेशन से काम कराते तो इस सिचुएशन से बचा जा सकता है।

बरकरार हैै सीवर की दिक्कत

सोशल एक्टिविस्ट नीरज वर्मा का कहना है कि जनकपुरी महोत्सव की तारीख दिनोंदिन नजदीक आती जा रही है। जनकपुरी एरिया में जितनी स्पीड से  काम कराए जाने चाहिए, उस हिसाब से नहीं हो रहा है। सीवर की समस्या को लेकर लोग काफी परेशान है। इस तरफ जल संस्थान ध्यान ही नहीं दे रहा है। इसी का नतीजा है कि जनकमहल सजाए जाने वाले शिवम पार्क के पास मुख्य सड़क पर बुरी तरह से सीवर उफन रहा है। कमला नगर की सड़कों का हाल भी अच्छा भी किसी से छिपा नहीं है। खस्ताहाल सड़कों को बनाने को लेकर भी एडमिनिस्ट्रेशन सीरियस नहीं है।

अनिल अग्रवाल प्रेसीडेंट कमला नगर विकास समिति

कमला नगर एरिया के काम को लेकर सीरियसनैस नहीं दिखाई जा रही है। डिपार्टमेंटल कोआर्डिनेशन नहीं होने से लाइन तक डेमेज हो चुकी हैं।

डॉ। संदीप गुप्ता

जिस हिसाब से यहां काम चल रहा है लग नहीं रहा कि क्वालिटी वर्क होगा। इसको लेकर ऑफिसर्स लेवल से मॉनीटरिंग भी नहीं दिख रही है।

सचिन सारस्वत, संयोजक जनकपुरी कल्चरल कमेटी  

डेवलेपमेंट के लिए डिपार्टमेंटल कोआर्डिनेशन होना बहुत जरूरी है। अगर इसके बिना काम होगा तो आगे भी पब्लिक को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

नीरज वर्मा, सोशल एक्टिविस्ट

इस एरिया में जनकपुरी सज रही है। लेकिन, जनकमहल वाले पार्क के नजदीक सीवर उफन कर सड़क पर बह रहा है.