आगरा(ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से गूगल फॉर्म के जरिए सर्वे कराया गया। जिसमें 669 लोगों ने पार्टिसिपेट किया। इसके साथ ही दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। जिसमें मारुति एस्टेट-अवधुपरी रोड, सेक्टर चार आवास विकास रोड की हालत दयनीय मिली। लता कुंज निवासी शंकर की सड़क किनारे ही दुकान है। उन्होंने बताया कि वर्षों से यहां सड़कों की हालत ऐसी ही है। सड़क तो कहीं नजर ही नहीं आती, सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। दिनभर धूल उड़ती है। हालात ये है कि घर पर जाकर स्टीम लेना पड़ता है। दुकान में धूल भर जाती है। रोज तीन से चार बार सफाई करनी होती है।


यहां खराब है सड़क
- सेक्टर चार आवास विकास
- मारुति एस्टेट रोड
- कालिंदी विहार


क्या अब शहर की सड़कें गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं?
हां 27.5
नहीं 72.5

क्या शहर की सड़कों में पहले की अपेक्षा कुछ सुधार है?
हां 28.5
नहीं 72.5

क्या अब भी सड़कों पर जगह-जगह गड्ढा हो रखे हैं?

हां 73.9
नहीं 26.1

सड़कों की स्थिति पहले से भी बदत्तर हो चुकी है?
हां 31.8
नहीं 68.2


पिछले काफी समय से सड़क खराब है। गड्ढा मुक्ति अभियान के दौरान भी इस सड़क की बदहाली दूर नहीं हो सकी है। जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर कई बार शिकायत भी की जा चुकी है।
प्रदीप गौतम


मारुति एस्टेट से अवधपुरी चौराहे तक इस रोड की दुर्दशा है। जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं। रोज लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देता। अब भी सड़क पर धूल उड़ रही है।
डॉ। हरीशचंद

सड़कों पर अब भी गड््ढे हैं। जो गड््ढे भरे भी गए थे, वहां अब गिट््िटयां उखड़ चुकी हैं। फिर से सड़क पर गड्ढे दिखने लगे हैं। इन सड़कों की मरम्मत कराने के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
दीपक