सवा घंटे जिला जेल में रहे कारागार मंत्री

रक्षाबंधन के मौके पर कारागार मंत्री सुबह करीब नौ बजे मुलाकातियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान राखी लेकर पहुंची कई बहनें बंदी भाइयों से लिपटकर रोने लगीं। भाई-बहनों को इस तरह रोता देख मंत्री भी भावुक हो गए। उन्होंने कई बंदियों और उनकी बहनों के पास खुद जाकर सांत्वना दीं। वह करीब सवा घंटे तक जिला जेल में रहे।

811 बंदियों को 1524 बहनों ने बांधी राखी

जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने बताया किया गुरुवार को रक्षाबंधन पर 811 बंदियों को 1524 बहनों ने राखी बांधी। उनसे सही रास्ते पर चलने का वचन लिया। महिलाओं के साथ 549 बच्चे भी थे। कारागार के अंदर और बाहर मुलाकातियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई थीं। चिकित्सीय सहायता के लिए डाक्टर और फार्मासिस्ट मौजूद थे। वहीं केंद्रीय कारागार में भी बड़ी संख्या में बहने बंदी भाइयों को राखी बांधने पहुंची।