अगरा (ब्यूरो)। शहर में सक्रिय टप्पेबाज गैंग ने शुक्रवार को फिर एक ऑटो में सवार महिला को निशाना बनाया। शातिर महिला को बेहोश कर लाखों रुपए के जेवर उतरवाकर ले गए। टप्पेबाजी का शिकार हुई महिला ने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीडि़ता का आरोप है कि पुलिस अलग-अलग सवालों में उलझाकर मामले को टाल रही है।

ऑटो में दिया वारदात को अंजाम

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे थाना खंदौली गांव अरेला मुड़ी चौराहा निवासी पुष्पा देवी पत्नी देवेश कुमार अपनी ससुराल बरौली अहीर जाने के लिए सुबह अपने 3 बच्चों के साथ ऑटो में बैठ कर निकली थी। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे रामबाग चौराहे पर आकर उन्होंने बिजली घर के लिए ऑटो लिया। जिसमें पहले से तीन युवक बैठे हुए थे। पुष्पा देवी ऑटो में बैठ गई। उसके बाद ऑटो को युवक बिजली घर न ले जाकर भगवान टॉकीज वाले मार्ग पर ले गए। पुष्पा देवी ने गलत दिशा में ऑटो को जाते देखा तो उतरने लगी, इस पर चालक ने बताया कि वह अपने साथी को भगवान टॉकीज पर उतार कर बिजलीघर छोड़ देगा।

रुमाल सुंघा कर किया अचेत

शातिर टप्पेबाजों ने पुष्पा देवी को रास्ते में रुमाल सुंघा दिया। जिससे वह कुछ देर के लिए अचेत हो गई। इसके बाद पुष्पा देवी के सोने की झुमकी, चूड़ी, अंगूठी सामान को शातिरों ने उतार लिया। उसके बाद शातिर आईएसबीटी, ट्रांसपोर्ट नगर पर पुष्पा देवी व तीन बच्चों को छोड़कर फरार हो गए। पीडि़ता का कहना है कि टप्पेबाजों ने 1 लाख रुपए से अधिक कीमत की ज्वैलरी लूट ली है।

घनचक्कर बनी पीडि़ता

पीडि़त पुष्पा देवी ने जब घटना की जानकारी ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने घटना रामबाग की बताकर उन्हें वापस भेज दिया। उसके बाद पीडि़त पुष्पा देवी ने थाना एत्माद्दौला में तहरीर दी तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया। इस तरह से महिला और उसका पति दो थाने के बीच चक्कर लगाकर परेशान हो गए।

एलईडी लेकर पहुंचा पीडि़त

स्मार्ट सिटी आगरा की यह तस्वीर देखकर आप चौंक जाएंगे। टप्पेबाजी के शिकार पीडि़त ने जब एत्माद्दौला थाना पुलिस से जब सीसीटीवी चेक करने की रिक्यूस्ट की तो पुलिस ने कह दिया कि वीडियो देखने के लिए एलईडी की नहीं है। जिसपर अपने घर से पीडि़त एलईडी लेकर रामबाग चौकी पर पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने एलईडी को यह कहते हुए रख लिया कि सेट कराकर शातिरों की गतिविधि को देखा। घटना के संबंध में जब इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेन्द्र शंकर पांडेय ने वारदात की जानकारी से इनकार कर दिया।