रांची(ब्यूरो)। यदि आप राजधानी रांची में कहीं सफर पर निकले हैं, और आप किराये पर ऑटो लेने की सोच रहे हैं तो जरा ठहरिए, आपको सोच समझ कर एवं अच्छी तरह जांच पड़ताल करके ही ऑटो में बैठना होगा। जी हां, राजधानी रांची में ऑटो चालकों की वेश इन दिनो सड़क पर लुटेरे घूम रहे हैं। ये ऑटो ड्राइवर की वेश में चौक-चौराहों पर खड़े रहते हैं। जब कोई शख्स ऑटो रिजर्व करता है, तो ये लोग उसके साथ किसी सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट करते हैं। सिटी से ऐसे एक के बाद एक कई मामले सामने आए है जिसमें ऑटो चालकों द्वारा लूटे जाने की कंप्लेन दर्ज कराई गई है। ऑटो का सफर करने वाले पैसेंजर ने ही ऐसी शिकायत कराई है। पीडि़त यात्रियों का कहना है कि एड्रेस ठीक से पता नहीं होने का फायदा ऑटो चालक उठा रहे हैं। कई लोग पहली बार किसी काम से रांची आते हैं, उनके साथ ऐसी घटना घट रही है।
देर रात सफर खतरनाक
खासकर रात में सफर करने वाले यात्रियों को ऐसे ऑटो चालक लुटेरे अपना शिकार बना रहे हैं। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के यात्रियों को निशाना बनाया जा रहा है। ऑटो ड्राइवर पहले पैसेंजर के पते पर पहुंचाने की बात कहते हैं, किराया भी तय करते है, इसके बाद अनजान और सुनसान जगह ले जाकर पैसेंजर के साथ लूटपाट कर रहे हैं। विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट भी की जाती है। ये लुटेरे अपने साथ घातक हथियार भी रखते हैं। सिटी में बीते चार दिनों में तीन ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बाहर से आए यात्रियों के साथ लूटपाट और मारपीट की गई है। हालांकि पीडि़त द्वारा शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन ऐसी घटना राजधानी की छवि भी खराब कर रही है।
समूह बनाकर लूटपाट
ऑटो में पहले से गैंग के लोग सवार रहते हैं। रात में पैसेंजर को ऑटो में बैठाते ही सभी मौके की तलाश में रहते हैं। जैसे कोई सुनसान स्थान मिलता है वहां पर कांड को अंजाम दे दिया जाता है। पैसेंजर के पैसे और सामान भी लूट लिए जा रहे हैं। दूसरे राज्यों या जिलों से रांची आने वाले यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रांची पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है। दोनों शातिर अपराधी यात्रियों को ऑटो में बिठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट को अंजाम देते थे। बहरहाल इस तरह की घटना को रोकने के लिए पुलिस भी कड़े कदम उठाने की तैयारी में है। सिटी एसपी ने इस मामले में कहा कि सभी ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड और आईडी कार्ड अनिवार्य किया जाएगा। हालांकि यह प्लान बीते कई अरसे से फाइलों में धूल चाट रहा है। पहले भी ऐसी योजना बन चुकी है। लेकिन इसे आज तक इंप्लीमेंट नहीं किया जा सका।
ऑटो चालकों का कोई नियम नहीं
राजधानी रांची में ऑटो चालकों के लिए कोई नियम नहीं है। ऐसा नहीं है कि नियम बना नहीं है, नियम बनाया तो गया है लेकिन लागू कराने में पुलिस और आरटीओ डिपार्टमेंट दोनों असफल रहे हैं। प्रशासन आजतक बिना परमिट वाले ऑटो पर रोक तक नहीं लगा सका है। रांची की सड़कों पर धड़ल्ले से बिना परमिट वाले ऑटो दौड़ रहे हैं। इसके अलावा कैपासिटी से ज्यादा पैसेंजर भी ऑटो चालक द्वारा ढोये जा रहे हैं। ऑटो ड्राइवर के लिए यूनिफार्म, आई कार्ड रखने का भी नियम है, लेकिन इसका भी पालन नहीं हो रहा है। ऑटो चालकों द्वारा सभी नियमों को ताक पर रख ऑटो चलाया जा रहा है। लेकिन प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी आंखे बंद किए हुए है। अब जब लूटपाट की घटना सामने आई है, ऐसे में देखना होगा कि अब भी प्रशासन की नींद खुलती है या नहीं।

केस 1
गिरिडीह से रांची आए इम्तियाज अंसारी को खादगढ़ा बस स्टैंड छोडऩे की बात कह कर ऑटो चालक ने बिरसा चौक के समीप ऑटो में बैठाया, इसके बाद गढ़ाटोली स्थित सुनसान जगह पर ले जाकर उसके पास से दो हजार रुपए और सामान लूट लिये।

केस 2
आईटीआई बस स्टैंड से देर रात एक पैसेंजर को पंडरा के लिए ऑटो में बैठाया गया, लेकिन पंडरा न लाकर उसे दलादली के समीप ले जाकर उसके साथ लूटपाट और मारपीट की गई।

ऑटो चालकों के लिए यूनिफार्म और आई कार्ड अनिवार्य किया जाएगा। ऑटो चलाते वक्त उन्हें आई कार्ड गले में पहनना होगा। इसके अलावा ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा।
-शुभांशु जैन, सिटी एसपी, रांची