-शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो दिन में आधा दर्जन से चोरी की वारदात
-पुलिस ने शुक्रवार तड़के पकड़ा गैंग, शोरूम में दिया था वारदात को अंजाम

आगरा। थाना शाहगंज के पृथ्वीनाथ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार रात चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करते, स्थानीय लोगों ने तीन चोरों को पकड़
लिया। पकड़े गए चोरों की भीड़ ने खूब धुलाई की, इसके बाद उनको पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए तीनों चोरों के पास से ताला तोडऩे के उपकरण
बरामद कि ए हैं।

केस2
दुकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी
न्यू आगरा थाना क्षेत्र के लॉयर्स कॉलोनी में बीती रात बदमाशों ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां सतीश अग्रवाल की परचून की दुकान
है, वहीं ऊपर उनका मकान है, जहां वह परिवार के साथ रहते हैं। चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश कर दुकान के ताले तोड़ दिए, चोर वहां से लाखों की नकदी
चुराकर ले गए।

केस3
टीपी नगर में छत काटकर तीन दुकानों में चोरी
हरीपर्वत के ट्रांसपोर्ट नगर में एक दिन पहले तीन दुकानों को निशाना बनाया। चोर दीवाल काटकर छत के रास्ते से दुकान में प्रवेश कर गए। सेक्टर एक
में दीपक शर्मा, मलकीत और जमीलउल्लाह की इंजीनियरिंग वक्र्स की दुकान है। चोर इन दुकानों से 85 की नगदी और पीतल का सामान चोरी कर ले
गए थे।


केस4
एत्मादपुर में सर्राफ की दुकान से चोरी
थाना एत्मादपुर क्षेत्र मार्केट में बुधवार की रात चोरों ने सर्राफ की दुकान की छत काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, चोर वहां से लाखों के जेवर चुराकर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।

केस5
एत्माद्दौला क्षेत्र के शोरूम से चोरी
शातिर चोरों के गैंग ने एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में व्यापारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, उन्होंने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों को न्यू आगरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है।


केस6
पुलिस ने कपड़ा चोरों का गैंग
न्यू आगरा पुलिस ने एक सूचना पर चोरी की योजना बनाते एक बाल आपचारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एत्माद्दौला में चोरी का माल भी बरामद किया है। थाना प्रभारी अरविन्द निर्वाल ने बताया कि शातिर न्यू आगरा में चोरी की वारदात का प्लान बना रहे थे।

वर्जन
कोहरे की आड़ में चोर सक्रिय हैं, पुलिस लगातार गश्त कर शातिरों पर निगरानी रख रही है। न्यू आगरा से चोरों के गैंग को पकड़ा है जो रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ऐसे इलाकों मेंं गश्त बढ़ाई गई है, जहां चोरों का मूवमेंट अधिक है।
-विकास कुमार, एसएसपी