आगरा(ब्यूरो)। 26 जनवरी को टीला माईथान में धर्मशाला की खोदाई के समय तीन मकान गिर गए। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई थी। यहां आसपास के 32 जर्जर मकानों को चिह्नित कर वहां रहने वालों को शेल्टर होम में भेजा गया था। यही परिवार गुरुवार को अपने घरों में वापस पहुंचे। लेकिन, अब बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होने के चलते वह परेशान हैं। ऊषा राठौर ने बताया कि बिजली सप्लाई अब तक शुरू नहीं हो सकी है। इसके चलते क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। शुक्रवार से टीम काम कर रही है, लेकिन अब सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है।

घर लौट आए हैं, लेकिन बिजली सप्लाई अब तक शुरू नहीं हो सकी है। इसके चलते बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऊषा राठौर

न तो बिजली सप्लाई शुरू की गई और न ही पानी की सप्लाई शुरू हुई है। ऐसे में यहां कैसे रह सकेंगे। इन व्यवस्थाओं को दूर किया जाना चाहिए।
वीना देवी

शुक्रवार से बिजली कंपनी की टीम करने क्षेत्र में आई है। देखना होगा कब तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकेगी।
बंटी वर्मा