फाइव स्टार होटल्स में 70 परसेंट विदेशी टूरिस्ट
एक्कोर ग्रुप के होटल ग्रांड मकर््योर के जनरल मैनेजर विवेक महाजन ने बताया कि इस वक्त सभी फाइव स्टार होटल्स फुल हैैं। क्रिसमस पर 70 परसेंट विदेशी टूरिस्ट ने होटल्स में बुकिंग कराई है। न्यू ईयर पर भी 50 परसेंट विदेशी टूरिस्ट और 50 परसेंट इंडियन टूरिस्ट ने बुकिंग कराई है। उन्होंने बताया कि यूएस, यूके, इटली, जापान, कोरिया से विदेशी टूरिस्ट्स आगरा आकर क्रिसमस और न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर रहे हैैं।

होटल्स में सेलिब्रेशन का माहौल
विवेक महाजन ने बताया कि इस अवसर पर होटल्स में क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर सेलिब्रेशन का माहौल है। टूरिस्ट्स इसे काफी एंज्वॉय कर रहे हैैं। उन्होंने बताया कि होटल्स के मैन्यू में हमने हेल्दी और पूरे ग्लोब का मैन्यू तैयार करवाया है। जहां-जहां से क्रिसमस आया है, उन सभी जगहों की स्पेशल डिशेज को मैन्यू में शामिल किया गया है।

बजट होटल्स में भी हाउसफुल
इस साल आगरा के टूरिज्म के लिए अच्छा समय काफी दिन बाद आया है। इस बार फाइव स्टार और थ्री स्टार होटल्स के साथ-साथ बजट होटल्स में भी इस बार बंपर बुकिंग्स हैैं। होटल संचालक तेजवीर सिंह ने बताया कि इस क्रिसमस और न्यू ईयर पर शहर के सभी बजट होटल्स भी फुल हैैं। कोविड से पहले वाली स्थिति तो अभी नहीं है लेकिन कोविड के बाद में यह सबसे अच्छा न्यू ईयर है। अब बजट होटल्स में भी विदेशी टूरिस्ट आ रहे हैैं।

यूरोप के टूरिस्ट्स आ रहे सबसे ज्यादा
क्रिएटिव ट्रैवल्स के अखिलेश दुबे ने बताया कि आगरा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सबसे ज्यादा टूरिस्ट्स यूरोप से आ रहे हैैं। इसमें इटली, स्पैन, यूके के टूरिस्ट्स की संख्या अधिक है। वहीं यूएस से भी काफी टूरिस्ट्स आ रहे हैैं। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया, कोरिया और जापान के भी टूर्स्ट्सि आगरा में आकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बुकिंग कराई है।

देशी टूरिस्ट्स भी आ रहे आगरा
टूरिस्ट एजेंसी के सचिन ने बताया कि इंडिया से भी आगराइट्स बड़ी संख्या में ताज के साए में न्यू ईयर मनाने के लिए आ रहे हैैं। इसके लिए पहले से ही बुकिंग करा ली है। उन्होंने बताया कि दिल्ली, नोएडा, चंडीगढ़ से टूरिस्ट यहां पर आ रहे हैैं। इसके साथ ही साउथ इंडिया से भी टूरिस्ट आकर न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेट करने आ रहे हैैं।

रूफटॉप के लिए हुई बुकिंग
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इस बार आगराइट्स और टूरिस्ट्स रूफटॉप को पसंद कर रहे हैैं। इसके लिए कपल्स एंट्री के लिए सात से आठ हजार रुपए टिकट रखी गई है। वहीं फाइव स्टार होटल्स में कपल्स के लिए पचास हजार रुपए का पैकेज रखा गया है। इसमें पार्टी और स्टे दोनों शामिल है।

इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए होटल्स फुल हैैं। विदेशी टूरिस्ट 70 परसेंट तक आ रहे हैैं।
- विवेक महाजन, जीएम, होटल ग्रांड मकर््योर

बजट होटल में भी टूरिस्ट्स ने बुकिंग कराई है। सभी बजट होटल्स फुल हैैं। न्यू ईयर के लिए कपल्स पार्टी का आयोजन हो रहा है।
- तेजवीर सिंह, होटल संचालक

इस न्यू ईयर और क्रिसमस पर आगरा में सात समंदर पार से सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैैं। इसमें यूरोप के टूरिस्ट की सबसे ज्यादा संख्या है।
- अखिलेश दुबे, जीएम, क्रिएटिव ट्रैवल्स

एक्रोस इंडिया से भी ताज के साए में टूरिस्ट न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आ रहे हैैं। इसमें सबसे ज्यादा टूरिस्ट दिल्ली, नोएडा, चंडीगढ़ से ज्यादा टूरिस्ट आ रहे हैैं।
- सचिन, ओनर, सचिन टूरिस्ट प्वॉइंट
----------------

60 परसेंट विदेशी टूरिस्ट आ रहे यूके से
20 परसेंट विदेशी टूरिस्ट् आ रहे यूएस से
10 परसेंट विदेशी टूरिस्ट आ रहे कोरिया से
10 परसेंट विदेशी टूरिस्ट आ रहे जापान से
70 परसेंट तक होटल्स में विदेशी टूरिस्ट करा रहे बुकिंग्स