बढ़ी गर्मी

थर्सडे को सिटी का मेक्सिमम टेम्परेचर अचानक से चार डिग्री बढ़कर 44.7 तक पहुंच गया। वहीं मिनिमम टेम्परेचर भी तीन डिग्री बढ़कर 31.5 तक पहुंच गया। सुबह 10 बजे से ही धूल भरी गर्म हवा चलना शुरू हो गई थी। गर्मी के चलते मार्केट और रोड पर भी सन्नाटा रहा। देर शाम के बाद लोग घर से घूमने और शॉपिंग के लिए निकले।

आ सकता है चेंज

वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक 42 डिग्री तक रहने की पॉसिबिलिटीज है। आने वाले दो दिनों में शाम के समय मौसम में बदलाव आ सकता है और हल्की बारिश होने की संभावना है। अगर बारिश होती है तो मेक्सिमम टेम्परेचर दो से तीन डिग्री तक कम हो सकता है।

मौसम मे उतार-चढ़ाव

सिटी के डॉक्टर्स के मुताबिक, गर्मी के मौसम में आए दिन होने वाले बदलाव से लोगों को परेशानी से होना लाजमी है। इस बार गर्मी ने कई बार करवट ली है। जो लोगों को बीमारियों की चपेट में ले सकती है। इस दौरान लोगों को सावधानियां बरतने की जरूरत है।