आगरा (ब्यूरो)I रविवार को आगरा में कई केंद्रों पर उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा थी। परीक्षार्थी परीक्षा देने भी लगे थे। वे 25 से 40 फीसद तक सवाल हल कर चुके थे, तभी अचानक परीक्षा रद करने का संदेश केंद्रों पर आ गया। इससे अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। हंगामे की आशंका को देखते हुए कक्ष निरीक्षकों को परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट और प्रश्न-पत्र की बुकलेट वापस लेने और परीक्षार्थियों को एक-एक करके केंद्र से धीरे-धीरे बाहर निकालने के आदेश दिए गए। कुछ देर बाद पुलिस ने केंद्रों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली।

कुछ केंद्रों ने लिखित आदेश का किया इंतजार
अधिकारियों के मौखिक आदेश के बाद कुछ केंद्रों ने तत्काल परीक्षा रोक दी, जबकि कुछ केंद्रों ने लिखित आदेश आने तक इंतजार किया और प्रशासनिक आदेश मिलने पर ही परीक्षा रद की। लेकिन, परीक्षा रद होने के कारण पर सभी ने चुप्पी साध रखी थी। सभी सिर्फ शासन के आदेश का अनुपालन करने की बात करते दिखे।

हंगामे की रही आशंका
परीक्षा रद होने के बाद हंगामे की आशंका गहराने लगी, इसलिए एडीएम सिटी अंजनी कुमार ङ्क्षसह ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को एक-एक कर कक्षा से बाहर निकालें। तब तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्रों पर कमान संभाल ली। परीक्षार्थियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और केंद्र से बाहर निकालकर गंतव्य के लिए रवाना किया।

"शासन से वायरलेस संदेश मिला कि यूपी टेट को तुरंत रद किया जाता है। संदेश मिलते ही सभी केंद्रों को इससे अवगत कराकर परीक्षा रुकवाई गई और अभ्यर्थियों से परीक्षा सामग्री वापस ले ली गई। "
मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस)