सुप्रीम कोर्ट का आदेश हवा में
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि 150 क्यूसेक गंगाजल यमुना नदी में छोड़ा जाए जिससे प्रदूषण की साम्रता को काफी हद तक कम किया जा सके। जिससे लोगों को मीठा पानी उपल?ध कराया जा सके। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, वर्तमान में मांट ब्रांच से आने वाले गंगाजल की सप्लाई को बंद कर दिया गया है।
टूट गया हिंडन नदी का गेट
गाजियाबाद की हिंडन नदी में मेरठ की चीनी मिलों का वेस्ट भारी तादाद में मिला हुआ था। हिंडन नदी का गेट टूटने के बाद यमुना की ओर कर दिया गया, जो आगरा में जल संस्थान के लिए मुसीबत बन गया।
सिंचाई विभाग जुटा है ठीक कराने में
हिंडन नदी के गेट को ठीक कराने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता कुणाल कुलश्रेष्ठ का कहना है कि हिंडन नदी के टूटे हुए गेट को ठीक कराने के प्रयास लगातार जारी हैं।
यमुना में पानी भी हुआ कम
यमुना नदी में पानी का स्तर काफी कम होने के कारण उसका बहाव भी रुक गया है, जिसके चलते यमुना के पानी में मिली गंदगी आगे नहीं बढ़ पा रही है और पानी को साफ करने में जल संस्थान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
9 गुना से अधिक बढ़ाई क्लोरीन
जो यमुना का पानी घरों में सप्लाई हो रहा है उसे प्यूरिफाई करने में एक-दो नहीं बल्कि नौ गुना क्लोरीन की मात्रा मिलाई जा रही है। हाल यह है कि इतनी भारी मात्रा में क्लोरीन मिलाने के बाद भी पानी प्यूरिफाई नहीं हो पा रहा है। बात दें कि पहले जल संस्थान द्वारा 10 पीपीएम क्लोरीन का यूज किया जाता था लेकिन अब 96 पीपीएम क्लोरीन का यूज किया जा रहा है।
पानी रे पानी तेरा रंग कैसा
सिटी में सप्लाई किए जाने वाले पानी का रंग अब बदल गया है। कहीं काला तो कहीं पीला बदबूदार पानी आगराइट्स को सप्लाई किया जा रहा है। पानी के बदले हुए रंग को देखकर लोगों के चेहरे मुरझाए हुए हैं।
घातक है क्लोरीन की बढ़ी मात्रा

तादाद से अधिक क्लोरीन यूज करना आगराइट्स के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। बढ़ी हुई क्लोरीन का पानी पीने से बॉडी में इन्फेक्शन के अलावा कैंसर तक की बीमारी पैदा कर सकता है। जिसे लेकर लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ है।

मंजूरानी गुप्ता, जीएम जल संस्थान

यमुना में हिंडन नदी का पानी मिल जाने के बाद यमुना में काफी गंदगी बढ़ गई है। पानी की गुणवत्ता को ठीक करने के लिए क्लोरीन की मात्रा को बढ़ाया गया है।

कुणाल कुलश्रेष्ठ, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग
हिंडन नदी पर टूटे हुए गेट को ठीक कराने का काम किया जा रहा है। शीघ्र गेट को ठीक करवा दिया जाएगा, उसके बाद हिंडन नदी का पानी यमुना में नहीं आएगा।