बॉक्स
एयर डाइनिंग की होगी शुरुआत
यमुना किनारा के नजदीक स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में जल्द ही एयर डाइङ्क्षनग की शुरुआत होगी। इसके लिए एडीए द्वारा एयर डाइङ्क्षनग की जिम्मेदारी हैदराबाद की फर्म को सौंपी जा चुकी है। एयर डाइङ्क्षनग में क्रेन से निर्धारित ऊंचाई पर पर्यटक लृजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। हैदराबाद की फर्म के यहां जल्द काम शुरू करने की उम्मीद है। जनवरी के फस्र्ट वीक में इसकी शुरुआत हो सकती है।

--------------
बॉक्स
20 किमी तक होगी उड़ान
शहर में लोगों को अब हवा में उडऩे का भी मौका मिल सकेगा। हॉट एयर बैलून की राइड के लिए भी टेंडर कर दिया गया है। इसमें टूरिस्ट्स को बैलून में 20 किमी तक की उड़ान भरने का मौका मिलेगा। ताजमहल के पास स्थित स्थलों से बैलून की उड़ान सूर्योदय के समय हुआ करेगी। इससे टूरिस्ट्स को आसमान से ताजमहल देखने का मौका मिलेगा।

----------
बॉक्स
ग्रेटर आगरा को लग सकते हैं पंख
आगरा में ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर आगरा डेवलप होना है। ये करीब 612 हेक्टेयर भूमि पर डेवलप होगा। यमुना एक्सप्रेस वे और लखनऊ एक्सप्रेस वे को जोडऩे वाले इनर रिंग रोड के सहारे रायपुर और रहनकला में 612 हेक्टेयर भूमि पर ग्रेटर आगरा बसाया जाएगा। इसको शासनस्तर से मंजूरी मिलने के साथ ही बजट भी रीलिज कर दिया गया है। ग्रेटर आगरा में रिहायशी और व्यावसायिक प्लांट आवंटित किए जाएंगे। सड़क, नाली, बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं एडीए विकसित करेगा। 50 से लेकर 500 वर्ग मीटर के प्लाट की बिक्री की जाएगी। मेडिसिटी भी विकसित की जाएगी। वर्ष 2024 में इस प्रोजेक्ट को पंख लग सकते हैं।

-------------------------
बॉक्स
डेवलप होगा इंडस्ट्रियल एरिया
ग्वालियर रोड पर 100 हेक्टेयर भूमि में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। एडीए बोर्ड की बैठक में कुठावली में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है। शासन के स्तर पर इसे सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है। जमीन अधिग्रहण के लिए एडीए की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। जमीनों के रिकॉर्ड चेक कराए जा रहे हैं।
------------
बॉक्स
ग्वालियर रोड पर बनेगी टाउनशिप
ग्वालियर रोड पर मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में एडीए ने करीब 130 हेक्टेयर भूमि में टाउनशिप विकसित करने का प्लान तैयार किया है। टाउनशिप ककुआ और भांडई के बीच बसाई जाएगी। एडीए बोर्ड के बाद शासन से भी इस योजना को स्वीकृति मिल चुकी है। कैबिनेट ने करीब 150 करोड़ रुपए की धनराशि भी स्वीकृत कर दी है।


----------------
बॉक्स
ताज कन्वेंशन सेंटर का शुरू हो सकता है निर्माण
एत्मादपुर मदरा में 7.44 हेक्टेयर भूमि में एडीए द्वारा 140 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। इसमें 1200 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम, मीटिंग व कॉन्फ्र ंस रूम होंगे। गेस्ट के रुकने को सुविधाओं से युक्त होटल और हेलीपैड भी बनेगा। कन्वेंशन सेंटर में मेले व प्रदर्शनी के आयोजन की व्यवस्था भी रहेगी। लखनऊ व यमुना एक्सप्रेसवे से बेहतर कनेक्टिविटी के चलते यह शहरवासियों के साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी सुविधाजनक रहेगा। यहां अतिथियों के लिए सुविधायुक्त 33 सुइट््स बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट की डिजाइन रिपोर्ट तैयार करने के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है।