- जिला विद्युत समिति की मीटिंग में दी गई डीपीआर को मंजूरी

- आगरा में 7871.55 करोड़ की लागत से काम किया जाना है

आगरा। केन्द्र सरकार के इंटीगे्रटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम के तहत जिले में बहुत ही जल्द काम शुरु होगा। बीते 24 अक्टूबर को सर्किट हाउस में हुई जिला विद्युत समिति की मीटिंग में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों व राजनीतिक प्रतिनिधियों की मीटिंग में कई बिन्दुओं पर चर्चा के बाद इसके पूर्व प्रपोजल में संशोधन करते हुए हरी झंडी दे दी गई।

अंडरग्राउंड केबल का काम हटाया

पहले इस योजना के तहत 13980.19 करोड़ की लागत से शहर और कस्बा में कार्य किया जाना था। बाद में इसमें 60 करोड़ की लागत से होने वाले केबल के अन्डरग्राउन्ड होने के काम को हटा दिया गया। अब आईपीडीएस स्कीम के तहत 7871.55 करोड़ की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

सितंबर 2015 में पीएम ने की थी घोषणा

सितंबर 2015 में पीएम नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में आईपीडीएस इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम की घोषणा की थी। कुल 45 हजार करोड़ की इस योजना के तहत वर्ष 2022 तक देश में हर किसी को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का लक्ष्य है। इसमें आगरा में 7871.55 करोड़ की लागत से काम किया जाना है।