बेली में स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, 24 घंटे मिलेगी सुविधा

PRAYAGRAJ: हड्डी रोग से परेशान लोगों को अब ट्रीटमेंट के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल में 10 बेड का ट्रामा केयर खुल गया है। इसका शुभारंभ सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के 31 जिला अस्पतालों को एमपीएस असरेडिशन सर्टिफिकेट मिला है। इसमें प्रयागराज के डफरिन और बेली हॉस्पिटल को भी शामिल किया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी डॉ। नीता सिंह, सीएमओ डॉ। जीएस बाजपेई, डॉ। नीति श्रीवास्तव, सीएमएस बेली पवन श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, विजय पुरसवानी, अखिलेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, रामजी शुक्ला, रामलोचन साहू आदि मौजूद रहे।

मरीजों को मिलेंगी यह सुविधाएं

-बेली का यह 10 बेड का ट्रामा सेंटर पूरी तरह वातानुकूलित होगा।

-प्रयागराज सहित आसपास के मरीजों को होगा इलाज का लाभ।

-गंभीर मरीजों को 24 घंटे होगी एडमिट करने की सुविधा।

-डॉक्टरों की शिफ्टवाइज लगाई जाएगी ड्यूटी।

-सीरियस मामलों में इमरजेंसी सर्जरी की जाएगी उपलब्ध।

-फिलहाल गंभीर मरीजों की आर्थोपेडिक सर्जरी की जाएगी।

केवल एसआरएन नहीं होगा सहारा

इस सेंटर के चालू होने के बाद एसआरएन हॉस्पिटल का ट्रामा सेंटर मरीजों का सहारा नहीं होगा। मरीजों को सबसे पहले बेली हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराकर इलाज कराया जा सकेगा।

पैसा और समय की होगी बचत

बेली हॉस्पिटल का ट्रामा सेंटर शुरू होने पर कम से कम मरीजों को शुरुआती ट्रीटमेंट जरूर मिल जाएगा। आने वाले टाइम में इसे और ज्यादा हाइटेक बनाया जाएगा।