उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग करा रहा है राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज में प्रवक्ता पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज परीक्षा-2021 के तहत अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन लिया। आवेदन की अंतिम तारीख 19 जुलाई तक 42,914 आवेदन हुए। इसमें 1100 अभ्यर्थियों के फार्म में गलतियां हैं। इसमें किसी की फोटो गलत है तो कोई हस्ताक्षर ठीक से नहीं कर पाया। ऐसे अभ्यर्थियों को 27 जुलाई तक त्रुटि सुधारने का मौका दिया गया है।

चार विषयों में होनी है नियुक्ति

लोकसेवा आयोग ने 18 जून को प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज परीक्षा-2021 के तहत चार विषयों में 124 पदों की भर्ती निकाली। भौतिक विज्ञान में 30, रसायन विज्ञान में 26, जीव विज्ञान में 33 व गणित विषय में 35 पदों की भर्ती होनी है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य (लिखित) परीक्षा में शामिल होना होगा। अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पुन: आवेदन करना पड़ेगा। इसमें चयनित होने वालों को संबंधित कालेजों में नियुक्ति दी जाएगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि वेबसाइट पर सभी का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को उसका अवलोकन करके त्रुटि को सुधारना होगा। तय तारीख तक त्रुटि न सुधारने वालों का अभ्यर्थन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।