चौथे चरण के लिए विज्ञापन जारी, उर्दू शिक्षकों की रिक्त सीटों के लिए होगी काउंसलिंग

जिले में आरक्षित सीटों के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 3500 उर्दू के सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग के चौथे चरण के लिए बुधवार को विज्ञापन जारी कर दिया गया। इसमें इलाहाबाद जिले में बीएसए की ओर से जारी विज्ञापन में तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद बची हुई सीटों के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। जिले में अभी तक हुई काउंसलिंग के बाद सिर्फ आरक्षित वर्ग की सीटें ही रिक्त हैं। अभ्यर्थियों को 28 मई को कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान, मम्फोर्डगंज में उपस्थित होकर काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करानी है।

11 पदों के लिए काउंसलिंग

जिले में उर्दू के सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए आरक्षित वर्ग में कुल 11 पद रिक्त हैं। इन्हीं के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जानी है। बीएसए राजकुमार यादव ने बताया कि 28 मई को होने वाली काउंसलिंग में अनुसूचित जाति के 10 व अनुसूचित जन जाति के एक अभ्यर्थी का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि पदों के लिए प्रदेश के किसी भी जनपद में आवेदन करने वाले चयन से वंचित अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी अपने समस्त मूल शैक्षिक अभिलेखों के साथ सुबह दस बजे सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में उपस्थित हों।

फैक्ट फाइल

उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए होगी चौथे चरण की काउंसलिंग

इलाहाबाद में आरक्षित 11 पदों के लिए होगी काउंसलिंग

28 मई को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में होगी काउंसलिंग