- कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को शहर के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

- शहीद वाल पर लोगों ने किया जांबाजों का नमन

ALLAHABAD: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगारविवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर युद्ध में अपने प्राणों की आहूति देने जांबाजों को लोगों ने कुछ इसी तरह श्रद्धांजलि दी। बड़ी संख्या में लोगों ने देश की सीमा पर शहीद हुए जवानों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। विशेष कार्यक्रम सिविल लाइंस स्थित शहीद वॉल पर आयोजित हुए। जहां क्म्वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन आरएस उत्तम ने की। रिटायर्ड मेजर जनरल एमएन रावत समेत अन्य गेस्ट भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

राष्ट्र ध्वज की सलामी से शुरू हुआ कार्यक्रम

शहीद वॉल पर आयोजित हुए कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र ध्वज को सलामी देने के साथ हुआ। जिसके बाद गेस्ट ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए नायक लालमणि यादव व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व सूबेदार श्याम सुन्दर पटेल ने कहा कि आज तक विश्व में इतनी उचाई पर किसी कोई युद्ध नहीं लड़ा गया। जैसा कारगिल वार के समय हिन्दुस्तान ने लड़ा और विजय हासिल की। देश के जवानों का ही ये हौसला था कि इतनी ऊंचाई पर बैठे दुश्मनों को उन्होंने अपने साहस और शौर्य के दम पर पीछे ढकेल दिया और विजय हासिल की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौर ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान कारगिल वार का हिस्सा रह चुके पूर्व सूबेदार पीएन ओझा, पूर्व सूबेदार आईसी तिवारी, पूर्व हवलदार आईजे राम समेत क्फ् प्रतिभागियों ने अपने अनुभव शेयर किए।