ALLAHABAD: बेली स्थित सीएमओ कार्यालय में शुक्रवार को एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने सीएमओ आलोक वर्मा पर रायफल पर तान दी। इससे कार्यालय में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना कैंट पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी कर्मचारी फरार हो गया। उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।

सीएमओ कार्यालय के अर्बन मलेरिया डिपार्टमेंट में वीरेंद्र बहादुर सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। बताया गया कि शुक्रवार को वह अपने रिश्तेदार शिवम सिंह की ज्वॉइनिंग के सिलसिले में सीएमओ कार्यलय पहुंचा था। सीएमओ आलोक वर्मा ने उसे कुछ दिन और वेट करने को कहा। इस पर तैश में आए कर्मचारी ने सीएमओ पर रायफल तान दी। सीएमओ ने दूसरे कर्मचारियों को पुलिस बुलाने का निर्देश दिया तो वीरेन्द्र धमकी देते हुए भाग निकला। एसओ कैंट राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएमओ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द पकड़ लेंगे।

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने कार्यलय में काम को लेकर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा था। विरोध करने पर रायफल तान दी। उसे निलंबित कर दिया गया है।

अलोक वर्मा, सीएमओ