गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस मिली तो स्कूल प्रशासन में हड़कंप

स्कूल बंद होते ही बीएसए आफिस पहुंचने लगे स्कूल प्रशासन के लोग

ALLAHABAD: सिटी में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ प्रशासन ने नकेल कसनी शुरू की तो उसका असर भी दिखने लगा है। आईनेक्स्ट में प्रमुखता से रोज प्रकाशित हो रही खबरों का असर स्कूलों पर होने लगा है। स्कूलों को नोटिस और बंद करने की कवायद शुरू होते ही बीएसए आफिस में स्कूल प्रशासन के लोगों का मजमा लगने लगा है। अब स्कूल प्रशासन के लोग बीएसए से मिलकर मान्यता देने की गुहार लगा रहे हैं।

स्कूल खोलने की मिन्नत

बिना मान्यता वाले स्कूलों के प्रबंधक और मैनेजमेंट के लोग लगातार बीएसए कार्यालय पहुंच रहे है। ये मान्यता मिलने तक स्कूल को संचालित कराने के लिए जुगत भिड़ाने में जुटे हुए हैं। बीएसए जयकरन यादव से मिलकर स्कूलों के संचालक अलग-अलग बहाने बना रहे हैं। कोई मेंबर्स की बीमारी का बहाना बना रहा है तो कोई खुद के बीमार होने या शहर से बाहर होने की बात कर रहा है। कई लोग ऐसे भी सामने आए हैं जिन्हें पता ही नहीं था कि उन्हें स्कूल चलाने के लिए मान्यता की भी जरूरत पड़ती है। इन सभी को बीएसए यही जवाब दे रहे हैं कि जब तक मान्यता नहीं मिल जाती तब तक स्कूल खोलने की इजाजत नहीं दे सकते।