आपातकालीन व यातायात एवं सुरक्षा को लेकर किए गए कार्यो की ली जानकारी

कुंभ मेला पुलिस अधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला में सुरक्षा से लेकर अब तक की गई तैयारियों की रविवार को एडीजी एसएन साबत ने समीक्षा की। साथ ही सभी को आवश्यक निशा निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को क्राउड मैनेजमेंट और यातायात सहित अन्य जानकारियां भी दी। इस दौरान कुंभ मेला पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

क्राउड मैनेजमेंट पर दिए जोर

पुलिस लाइंस में हुई समीक्षा के दौरान एडीजी ने बड़ी बारीकी से हर पहलु पर नजर डाली। सबसे पहले क्राउड मैनेजमेंट के इंतजाम को देखा। इसके बाद यातायात व पुलिसिंग की जानकारी ली। डीआईजी कुंभ मेला कवींद्र प्रताप सिंह ने उन्हें एक-एक कर सारी चीजों के बारे में बताया। इन्होंने उन्हें जानकारी दी कि पूरे मेला क्षेत्र को कुल 09 जोन व 20 सेक्टर में बांटा गया है। कुल 48 थाने व 58 चौकियां बनाई जाएंगी। इनमें से कई के निर्माण पूरे हो गए हैं। यहां इंस्पेक्टरों व सिपाहियों की तैनाती की जा चुकी है। शेष थाने व चौकियों के निर्माण में भूमि आवंटन की दिक्कतें आ रही हैं। इस पर एडीजी ने निर्देश दिया कि तत्काल जमीन से जुड़ी समस्या को लेकर लेटर कमिश्नर व मेला प्राधिकरण को लिखा जाय। एएसपी कुंभ स्थापना नीरज कुमार पांडेय ने बाहर से आने वाली फोर्स और सुरक्षा के इंतजाम की जानकारी दी। एडीजी के सवाल पर उन्होंने फायर ब्रिगेड से लेकर गोताखोर तक की जानकारी दी। इस दौरान आई रेंज मोहित अग्रवाल, एसएसपी नितिन तिवारी भी मौजूद रहे।