-बीएएलएलबी, एलएलबी और एलएलएम में दिव्यांग कोटे अभ्यर्थियों को 17 जुलाई को डीएसडब्ल्यू ऑफिस में बुलाया गया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्नातक कोर्सो में एडमिशन का प्रॉसेस पूरा हो चुका है। अब कोटे का एडमिशन तेज कर दिया गया है। खासतौर से दिव्यांग कोटे के तहत एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए। यूनिवर्सिटी के पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीए-एलएलबी, त्रिवर्षीय एलएलबी व एलएलएम कोर्स में एडमिशन के लिए दिव्यांग कोटे में अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट 17 जुलाई को डीएसडब्ल्यू ऑफिस में किया जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो। हर्ष कुमार ने बताया कि सुबह दस बजे तीनों कोर्सो में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी अपने डॉक्यूमेंट के साथ रिपोर्ट करना होगा।

एमए एजुकेशन

18 जुलाई

ओबीसी: 124 या उससे अधिक अंक

एससी: 102 या उससे अधिक अंक

ईडब्ल्यूएस, एसटी कैटेगरी व शिक्षक-कर्मचारी कोटे के अन्तर्गत सभी।

(अभ्यर्थियों को एजुकेशन विभाग में सुबह दस बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है.)

-------------

एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन

17 जुलाई

जनरल: 190 या उससे अधिक अंक

ओबीसी: 162 या उससे अधिक अंक

ईडब्ल्यूएस: 176 या उससे अधिक अंक

एससी-एसटी: सभी अभ्यर्थी

(अभ्यर्थियों को होम साइंस विभाग में सुबह दस बजे काउंसलिंग में बुलाया गया है.)

कॉलेजों में यह है कट ऑफ का हाल

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

16 जुलाई

बीकॉम

ईडब्ल्यूएस: 120 या उससे अधिक अंक

एससी: दस या उससे अधिक अंक

बीए

ऑल कैटेगरी: 120 या उससे अधिक अंक

एससी: 90 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

बीएससी बायो

एससी: 80 या उससे अधिक अंक

ओबीसी: केवल बायो केमेस्ट्री के साथ 80 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

बीएससी मैथ्स

एससी: 87 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

बीएससी होम साइंस

ऑल कैटेगरी: दस या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

17 जुलाई

बीए में खेलकूद और दिव्यांग कोटा के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। वहीं ईडब्ल्यूएस में 90 या उससे अधिक अंक पाने वाली छात्राओं को सुबह नौ बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है। बीकॉम प्रथम वर्ष में एसटी कैटेगरी की सभी छात्राओं को खेलकूद और दिव्यांग कोटा में एडमिशन के लिए बुलाया गया है।

पीजी में एडमिशन शुरू

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल व हिन्दी विषय में पीजी एडमिशन के लिए छात्राएं आवेदन पत्र ले सकती हैं। प्राचार्या डॉ। कमला देवी ने बताया कि छात्राएं सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे के बीच एडमिशन के लिए संपर्क कर सकती हैं।

मेरिट से होगा एडमिशन

कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष, बीएससी बायो, बीएससी मैथ्स, बीएससी कम्प्यूटर साइंस और बीएससी बायो टेक्नोलाजी में अब प्रवेश परीक्षा की जगह पर इंटर की मेरिट के आधार पर एडमिशन किया जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ। अशोक कुमार ने बताया कि सोलह जुलाई को अगर अभ्यर्थी अनुपस्थित रहता है तो मेरिट से अगले अभ्यर्थी को एडमिशन दे दिया जाएगा।